ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Udit Narayan Birthday : रेडियो शो के स्टाफ सिंगर से बॉलीवुड के प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगिंग तक का सफर… बिना तलाक दिए की थी दूसरी शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क। 90 के दशक से बॉलीवुड पर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) आज अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और बंगाली भाषा में भी गाने गाए हैं। लेकिन क्या अपको पता है कि सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत एक नेपाली रेडियो में बतौर स्टाफ सिंगर के रूप में की थी। आज हम आपको उदित नारायण के जन्मदिन पर उनके पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के किस्से सुनाने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

100 रुपए से की थी सिंगिंग की शुरुआत

उदित नारायण का पूरा नाम उदित नारायण झा है। उनका जन्म बिहार के सुपौल जिले में हुआ था। वहीं नेपाल से उनका गहरा नाता रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेपाल के रेडियो स्टेशन पर मैथिली और नेपाली लोक गीत गाकर की थी। लेकिन उन्हें इन गानों से कोई खास पहचान नहीं मिली। वे नेपाल के काठमांडू रेडियो में मात्र 100 रुपए की नौकरी किया करते थे। इन पैसों से गुजारा नहीं हो पाता था, जिस वजह से उन्होंने होटल में गाना चालू कर दिया था। म्यूजिकल स्कॉलरशिप मिलने के बाद उन्होंने मुंबई में कदम रखा।

किस गाने ने बनाया सुपरहिट सिंगर

साल 1978 में मुंबई में आने के बाद उन्होंने 10 गाने गाए लेकिन किसी में वो बात नहीं थी जो लोगों के दिलों को छू सके। करीब 10 साल के स्ट्रगल के बाद उदित नारायण ने पहला सुपरहिट गाना दिया। इस गाने ने उनकी किस्मत ही बदल दी। ये गाना था फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा।’ इस गाने के बाद उदित नारायण के पास बहुत सारे ऑफर आए। इस गाने के लिए उन्हें बेस्ट मेल सिंगर फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

बिना तलाक दिए की दूसरी शादी

उदित नारायण अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी लाइमलाइट बटोर चुके हैं। पहली पत्नी को बिना तलाक दिए सिंगर ने दूसरी शादी कर ली थी। साल 1984 में उदित ने बिहार में रंजना से शादी की थी। शादी के बाद वे अपना करियर बनाने मुंबई आ गए और रंजना वहीं बिहार में रह रहीं थीं। मुंबई आने के बाद उदित की मुलाकात दीपा से हुई और दोनों को प्यार हो गया। शादीशुदा होते हुए भी उदित नारायण ने साल 1985 में दीपा के साथ सात फेरे लिए थे। दीपा से उन्हें एक बेटा आदित्य नारायण है, जो सिंगर और एक्टर है। लेकिन उन्होंने अपनी पहली शादी की बात किसी को तब तक नहीं बताई जब तक उनकी पहली वाइफ रंजना ने कोर्ट का सहारा नहीं लिया।

साल 2006 में रंजना नारायण ने दावा किया कि उदित नारायण उनके पति हैं। लेकिन उदित इस बात को नकारते रहे। फिर रंजना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फोटोज, डाक्यूमेंट्स दिखाने के बाद उदित शादी की बात पर राजी हुए। इसके बाद कोर्ट ने फैसला दिया कि उदित नारायण दोनों पत्नियों के साथ रह सकते हैं।

किसने दिया प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगर का टाइटल?

करियर की शुरुआत में ही उदित को प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगिंर का खिताब मिल गया था। ये खिताब उन्हें सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने दिया था। इसका खुलासा खुद सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि ‘तू मेरे सामने’ की रिकॉर्डिंग के दौरान उनकी लता मंगेशकर से पहली मुलाकात हुई थी। गाना गाने के बाद लता मंगेशकर ने उन्हें बर्थडे पर ‘प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगिंग’ का टाइटल दिया और साथ ही एक गोल्ड की चेन भी गिफ्ट के तौर पर दी थी।

सिंगर का जलवा

सिंगर ने अपने पूरे करियर में हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयाली, असमी, बघेली और मैथिली भाषाओं में भी जादू बिखेरा है। उदित नारायण ने ‘उड़ जा काले कांवा’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘घनन घनन’, ‘ऐसा देश है मेरा’ और ‘ये बंधन तो’ जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं। साथ ही उनके 21 ट्रैक बीबीसी के सर्वकालिक टॉप बॉलीवुड साउंडट्रैक सूची में शामिल हैं। ये गाने हैं- पहला नशा, पापा कहते हैं, परदेसी परदेसी और ताल से ताल।

सिंगर को मिले ये अवार्ड

  • 1988 में उदित ने ‘पापा कहते हैं’ और ‘मेहंदी लगा के रखना’ इन दो गानों के लिए फिल्मफेयर अवार्ड जीता था।
  • 1997 में उन्होंने सॉन्ग परदेसी परदेसी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।
  • 2000 में उन्होंने सॉन्ग चांद छुपा बादल में और 2002 में गीत मितवा के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता।
  • 2009 में उदित नारायण को पद्म श्री पुरस्कार और 2016 में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था।
  • उदित नारायण 36 हजार गानों को 36 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में गा चुके हैं।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Randeep Hooda Wedding Pics : रणदीप और लिन लैशराम ने शादी की अनदेखी तस्वीरें कीं शेयर, मणिपुर में मैतेई रीति-रिवाज से रचाई शादी

संबंधित खबरें...

Back to top button