
महाकुंभ 2025। प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान करने मध्यप्रदेश के रास्ते लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रवेश कर रही है। जिससे जाम की स्थिति बन गई है। प्रयागराज नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। ऐसे में न तो लोग महाकुंभ जा पा रहे हैं और न ही अपने घर लौट पा रहे हैं। इसी के चलते भीड़ को कम करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश प्रशासन ने वाहनों की अवाजाही पर कुछ समय के लिए रोक लगाई है।
चाकघाट में फंसे लाखों श्रद्धालु
प्रयागराज से करीब 250 किलोमीटर दूर ही वाहनों का प्रवेश दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। एमपी के श्रद्धालुओं को रीवा जिले के चाकघाट के पास रोका गया है। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल और आला अफसरों को तैनात किया गया है।
रीवा कलेक्टर ने क्या कहा ?
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने का यह एकमात्र मार्ग है, इसलिए इस मार्ग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने कहा- हम सभी श्रद्धालुओं को सही समय पर सही जगह भेजने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। प्रयागराज जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं।
प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें – CM
सीएम मोहन यादव ने एक्स पोस्ट में कहा- प्रयागराज महाकुंभ: आज मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग में देश-विदेश से पधारे करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं। स्नान पर्व को द्दष्टिगत रखते हुए रीवा जिले अंतर्गत मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज में भीड़ अधिक होने के कारण आज रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत सीमा पर हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं। हमारे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो वहां सभी श्रद्धालुओं के खाने-पीने से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि वे सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें एवं संयम बनाए रखें।