
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के समापन की घड़ी नजदीक आने के साथ ही संगम में स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का समापन हो जाएगा। सामेवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई और उन्होंने आयोजन की तमाम व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना की। वहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंचीं। परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
2019 कुंभ में लोग पोटली लेकर आते थे : अक्षय
अभिनेता अक्षय कुमार (57) ने कहा कि उन्होंने 2019 में भी कुंभ मेले का दौरा किया था और इस बार व्यवस्था में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैने बहुत आनंद उठाया, व्यवस्था बहुत अच्छी है, बहुत बढ़िया काम किया गया है… हम इतने अच्छे इंतजाम करने के लिए मुख्यमंत्री योगी साहब के बहुत आभारी हैं।” अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे अभी भी याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ हुआ था, तो लोग पोटली लेकर आते थे। लेकिन इस बार सभी बड़े लोग आ रहे हैं, अंबानी, अदाणी और बड़े अभिनेता…, हर कोई आ रहा है।” उन्होंने कहा, ‘‘महाकुंभ के लिए जिस तरह से व्यवस्था की गई है, वह बहुत अच्छी है और मैं सभी पुलिसकर्मियों और सभी कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा।” वहीं इस आयोजन में विक्की कौशल, सोनाली बेंद्रे, विजय देवरकोंडा सहित कई हस्तियां शामिल हुई हैं।
महाकुंभ पहुंचीं कैटरीना
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंचीं। परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके डुबकी
महाकुंभ में दिव्य स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए देश दुनिया के कोने कोने से श्रद्धालु तीर्थराज प्रयागराज की धरती पर कदम रख रहे हैं। सोमवार को स्नान करने वालों का तांता लगा हुआ है और सुबह 10 बजे तक करीब 55 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके थे, जिन्हें मिलाकर अब तक महाकुंभ में संगम स्नान करने वालों की संख्या 62 करोड़ से अधिक हो चुकी है।
गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले रोका
अंतिम स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की आशंका के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्गो पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रयागराज में एंट्री पॉइंट पर पार्किंग के आसपास जाम लगा है। शहर के अंदर चौराहों पर भी भीषण जाम है। प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है। उसके बाद मेला क्षेत्र तक ऑटो, ई-रिक्शा या शटल बसों से जा सकते हैं। हालांकि, भीड़ के मुताबिक ये साधन बहुत कम हैं।