इंदौरमध्य प्रदेश

Pravasi Bharatiya Sammelan : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने संभाली CM की पतंग की डोर, मंत्री उषा ठाकुर ने चलाया चरखा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर के ओमनी पैलेस गार्डन में आयोजित पतंग महोत्सव (Kite Festival) का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रवासी भारतीय अतिथियों के साथ पतंग भी उड़ाई। सीएम शिवराज ने पतंगबाजी में हाथ आजमाते हुए कहा कि यह प्रदेश के विकास की पतंग है। जिस तरह से यह पतंग ऊंचाई छू रही है उसी तरह से प्रदेश का विकास भी ऊंचाई छुएगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन निश्चित ही प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान करेगा।

इस दौरान मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला व अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मंत्री उषा ठाकुर ने चलाया चरखा

इधर, इंदौर के लाल बाग पैलेस ग्राउंड में हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव में मंत्री उषा ठाकुर ने चरखा चलाया। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी पर जोर देते हुए कहा कि जो वस्तुएं हमारे यहां पर बनाई जाती है उसकी बात ही कुछ और होती है। इस अवसर पर उन्होंने प्रवासी भारतीयों के मां अहिल्या की नगरी में पधारने पर उनकी मेजबानी ऐसी करें, जिससे विदेशों में इंदौर शहर का नाम हो।

सूरीनाम के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी ने बाबा महाकाल के दर्शन किए।

सूरीनाम के राष्ट्रपति ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

रविवार सुबह सूरीनाम देश के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने परिवार के साथ महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर पूजा-अर्चना। नंदी द्वार से महाकाल लोक में प्रवेश करने के बाद उन्होंने ई-कार्ट में बैठकर पत्नी मेलिसा सीनाचेरी के साथ महाकाल लोक का भ्रमण किया। इस दौरान सूरीनाम देश के कई मंत्री भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर महाकाल मंदिर समिति द्वारा राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का शाल श्रीफल और महाकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।

सीएम ने चखे बोर और अमरूद

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ विंटेज कार प्रदर्शनी देखी। शहर की सड़कों पर घूमते हुए सीएम ने बेर और अमरूद चखे और गंडेरी खाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर में हो रहा है

सम्मेलन में PM मोदी करेंगे शिरकत

इस 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी को कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। इंदौर में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 90 फीट ऊंचा कटआउट बनाया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू इंदौर पहुंचेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार इंदौर पहुंचेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर ही खास मेहमानों के साथ भोजन करेंगे।

बैठक में होगी प्रदेश के मिलेट्स की ब्रांडिंग

पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। इसलिए हाल ही में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में मध्य प्रदेश के मिलेट्स कोदो, कुटकी, रागी, सांवा, ज्वार, बाजरा आदि की ब्रांडिंग भी की जाएगी। साथ ही इस बार जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन भारत में होने वाला है। फरवरी में इसकी कुछ बैठकें इंदौर में भी होंगी। ऐसे में मिलेट्स की ब्रांडिंग जी-20 देशों की बैठकों के दौरान भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan : गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली इंदौर पहुंचे, भारत के 6 शहरों की करेंगे यात्रा

ये भी पढ़ें: इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन: विदेश से आए प्रवासियों ने दिए सुझाव, बोले- छोटे बिजनेस लाते हैं बढ़े निवेश

ये भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan : विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- हम भारत के सबसे स्वच्छ शहर में हैं, CM ने समझाया न्यूटन का नियम

संबंधित खबरें...

Back to top button