ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती : भोपाल में अज्ञात लोगों ने बैनर पर लिखे नामों को फाड़ा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने FIR दर्ज कराई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वल्लभनगर क्रमांक एक में गुरुवार देर रात अज्ञात लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के बैनर पर लिखे कार्यकर्ताओं के नाम को फाड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित रहवासियों ने शुक्रवार को अरेरा थाना हिल्स पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। रहवासियों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा अरेरा हिल्स थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। वहीं अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आरके सिंह ने आश्वासन देकर उक्त आरोपियों की एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश सीसीटीवी के आधार पर करने की बात कही है।

आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा!

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल देर रात वल्लभनगर क्रमांक एक में दुख घटना हुई। बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के जो पोस्टर लगे थे वो कुछ असमाजाकि तत्वों ने फाड़ दिए। आज इस मामले में अरेरा हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी आर के सिंह ने आश्वासन दिया है कि बैनर वापस वहीं लगाए जाएंगे और दोषियों को जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जाएगा।

किसी अन्य व्यक्ति का नाम नहीं होने पर बैनर फाड़ा

अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आर के सिंह ने कहा कि वल्लभनगर क्रमांक एक में कल देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा, केक काटा गया। बगीचे के पास में डॉ. भीमराव अंबेडकर का एक पोस्टर लगा हुआ था, जिसमें सौजन्य से नाम लिखे हुए थे। आज सुबह जब रहवासियों ने देखा तो सभी के नाम पोस्टर से फाडे़ जा चुके थे। रहवासियों का कहना है कि उस पोस्टर में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिखा था, इसलिए यह जानबूझकर किया गया है। इस मामले में लिखित शिकायत ली गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी आरके सिंह ने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि जो भी आरोपी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button