राष्ट्रीय

यूपी: प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद और उनके समर्थकों की पिटाई, कांग्रेस नेता पर आरोप, देखें वीडियो

भाजपा सांसद की गाड़ी में भी तोड़फोड़, जन आरोग्य मेले में आमने-सामने हुए भाजपाई और कांग्रेसी

प्रतापगढ़। भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता और उनके समर्थकों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित लात-घूंसों से पीट दिया। घटना शनिवार दोपहर की है। सांसद गुप्ता यहां सांगीपुर ब्लॉक में जन आरोग्य मेले में शामिल होने आए थे। इसी मेले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा भी पहुंची थीं। आरोप है कि कांग्रेस नेता और समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दोनों तरफ से आधा दर्जन कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कार्यक्रम में आए लोगों ने किसी तरह भागकर जान बताई।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए-

दरअसल, भाजपा सांसद गुप्ता अपने समर्थकों के साथ मेले में पहुंचे थे। यहां किसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई। विवाद बढ़ा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हॉल के अंदर भाजपा सांसद गुप्ता को कथित लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने खुद को बचाने के लिए दौड़ लगाई। इस बीच, सुरक्षाकर्मियों ने घेरे में लिया और बाहर लेकर आए। जब वह कार तक पहुंचे तो लंगड़ा रहे थे। इसके बाद सांसद के साथी को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और बीच सड़क पर पिटाई की। तब तक पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि जब हॉल में सांसद के साथ पिटाई की गई, तब वहां प्रमोद तिवारी भी मौजूद थे।

सांगीपुर ब्लॉक में कार्यक्रम था। मैं मंच पर जा रहा था। पहले से योजना के तहत 50-60 लोग बैठे थे। वहां पर इंस्पेक्टर सांगीपुर के साथ मारपीट की जा रही थी। मैंने रोका तो मेरे ऊपर हमला कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने मुझे खींचकर बचाया। मुझे भी चोट लग गई। मेरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। थानेदार को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया।– संगम लाल गुप्ता, भाजपा सांसद

अखिलेश यादव बोले- अपने ही सांसद-विधायकों को संरक्षण नहीं दे पा रही बीजेपी

कार्यक्रम एक और एक घंटे के अंतराल में अतिथि बनाए गए थे दो

दरअसल, सांगीपुर ब्लॉक में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था। इसमें पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी आराधना मिश्रा ‘मोना’ को 2 बजे से मुख्य अतिथि बनाया गया था। इसके बाद 3 बजे से भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को मुख्य अतिथि बनाया गया था। जैसे ही भाजपा सांसद समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। प्रतिक्रिया में कांग्रेसियों ने भी नारे लगाए। दोनों के समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी हुई और देखते ही देखते बवाल शुरू हो गया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सांसद के साथ आए कार्यकर्ताओं ने माइक छीनकर तोड़ दिया, जिससे विवाद गहरा गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button