
सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में मार्च 2022 में रिलीज होगी। फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोंड कर दिया गया था। कोरोना की वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टल गई थी। हालांकि अब हालात सामान्य होते देख मेकर्स नई रिलीज डेट की घोषणा कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्टर
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने फिल्म का नया पोस्टर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “यह रोमांचक प्रेम कहानी 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
The enthralling love story has a new release date! #RadheShyam in cinemas on 11th March! ??#RadheShyamOnMarch11#Prabhas @hegdepooja @director_radhaa @UV_Creations #BhushanKumar @TSeries @GopiKrishnaMvs @AAFilmsIndia @RadheShyamFilm pic.twitter.com/6rutrZcJoD
— Pooja Hegde (@hegdepooja) February 2, 2022
300 करोड़ रुपए में बनी है फिल्म
1970 के दशक की इस कहानी “राधे श्याम” में प्रभास विक्रमादित्य का रोल प्ले करेंगे, जिसे पूजा हेगड़े द्वारा निभाई गई ‘प्रेरणा’ नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। इस फिल्म में सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं। फिल्म भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है। बताया जा रहा है कि इसका बजट 300 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर साथ नहीं होंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal! क्या सलमान संग दिन बिताएंगी कैट