
मुकेश झा, जबलपुर। सोमवार को बरगी डैम में एक डाककर्मी का शव उताराता मिला। डैम में शव देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। डाककर्मी की हत्या की आशंका जताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि डाककर्मी रविवार की रात घर वालों से थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकला था।
थोड़ी ही दूरी पर दुपहिया वाहन मिला
बरेला थानाक्षेत्र के ग्राम डुंगा महगवां में सोमवार 20 फरवरी 2023 की सुबह डैम में 46 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव डैम से बाहर निकालवाया। उसका दोपहिया वाहन कुछ दूरी पर ही खड़ा मिला है।
पुलिस भी घटना को मान रही संदिग्ध
प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, हत्या की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बरेला थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त टिकरा टोला कुड़ारी बरेला निवासी रघुनाथ पिता हीरालाल पटैल के रूप में हुई है।
डाक विभाग में था कर्मचारी
पुलिस के मुताबिक रघुनाथ पटैल डाक विभाग में कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि कल वह रिश्तेदारी से लौटा था। इसके बाद घर से यह बोलकर निकाला था कि थोड़ी देर में आता हूं, लेकिन वह पूरी रात नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों को शव डैम में उतराता हुआ नजर आया। युवक की मौत किन कारणों के चलते हुए इसकी पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी।