ताजा खबरराष्ट्रीय

संविधान दिवस पर दिखी पुरानी दोस्ती की झलक, एक-दूसरे के साथ नजर आए राहुल और सिंधिया, नेटिजेंस ने कहा- एक रहोगे, तो सेफ रहोगे

नई दिल्ली। मंगलवार को संसद भवन में आयोजित संविधान दिवस समारोह का आयोजन ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ अभियान के तहत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तमाम सांसदों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला, जब कभी पक्के दोस्त रहे राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक-दूसरे से मिले और बातचीत की।

राहुल और सिंधिया ने मिलाया हाथ

संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने न केवल हाथ मिलाया, बल्कि आपस में कुछ देर तक बातचीत भी की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तस्वीर को देखकर कई लोग हैरान रह गए, क्योंकि 2020 के सियासी घटनाक्रम के बाद दोनों नेताओं के रिश्तों में खटास आ गई थी।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद नेटिजेंस ने भी मजे लेते हुए कहा, एक रहोगे, तो सेफ रहोगे।

कांग्रेसी नेता रह गए हैरान

जब राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया बातचीत कर रहे थे, तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पास खड़े थे। वहीं, कांग्रेस के अन्य नेता इस नजारे को देखकर चौंक गए। हालांकि, इस बातचीत में क्या चर्चा हुई, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

2020 में कांग्रेस से जुदा हुए थे सिंधिया

राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी घनिष्ठ मित्र हुआ करते थे। लेकिन 2020 में सिंधिया के भाजपा में शामिल होने और मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद उनके रिश्तों में खटास आ गई। सिंधिया अब केंद्रीय मंत्री के रूप में भाजपा का अहम हिस्सा हैं, जबकि राहुल गांधी विपक्ष के मजबूत चेहरे के रूप में सामने हैं।

चार साल बाद आई ऐसी तस्वीर

चार वर्षों के बाद दोनों नेताओं की मुलाकात और तस्वीर ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। राजनीतिक विशेषज्ञ इस तस्वीर को अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं। हालांकि, न तो राहुल गांधी और न ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मुलाकात पर कोई टिप्पणी की है।

ये भी पढे़ं- Maharashtra Assembly Election : फडणवीस का नाम तय! फिर भी मान-मनौवल के लिए पर्यवेक्षक भेजेगी भाजपा, विधायकों से ली जाएगी राय

संबंधित खबरें...

Back to top button