जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

पुलिस वालों ने खोजे तनाव दूर करने के तरीके

धार्मिक पुस्तक और उपन्यास से आत्मबल कर रहे मजबूत, थाने में खेल रहे कैरम व बैडमिंटन

सतीश श्रीवास्तव-जबलपुर। चौबीस घंटे समाज के हर वर्ग की रक्षा का दायित्व पुलिस वाले ही निभाते हैं। कठिन से कठिन परिस्थितियों में अपना कर्तव्य निभा रहे पुलिस वालों की सबसे बड़ी पीड़ा यह है कि वे खुद के परिवार को समय नहीं दे पाते। लिहाजा उन पर तनाव होना भी लाजिमी है। उनके इस तनाव को दूर करने जबलपुर पुलिस नवाचार कर रही है।

अब पुलिस वालों को कार्यस्थल पर ही मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो रहे हैं। काम से कुछ देर की फुर्सत मिलती है तो वे तनाव दूर करने कैरम व बैडमिंटन भी खेल रहे हैं। सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाली पुस्तकें पढ़ रहे हैं। साथ ही रोज थाने के मंदिर में पूजन-अर्चन करते हैं।

15 मिनट रोज पूजन

बताया जा रहा है कि शहर में लगभग सभी थाने आधुनिक बन चुके हैं। सभी थानों में हनुमान मंदिर जरूर है। मंदिर की सफाई व देखरेख सहित पूजन तक का काम पुलिस ही करती है। ऐसा नहीं है कि इस काम में किसी की ड्यूटी लगाई जाती है। थाने आते ही लगभग 15 मिनट भगवान का पूजन करने का समय दिया जाता है, ताकि दिन भर तनाव में रहने के पहले कुछ राहत मन को दी जाए। इसके अलावा कुछ थानों में कैरम और बैडमिंटन भी रखे गए हैं।

थाने में बैडमिंटन खेलने से मेरा तनाव काफी कम हुआ है। कई सालों बाद मैंने मन से कोई खेल खेला है। -निकेश, आरक्षक, माढ़ोताल थाना

मुझे पढ़ने का शौक है पर काम के तनाव में ये छूट गया था। थाने में सालों बाद प्रेमचंद के उपन्यास पढ़कर मन को काफी बेहतर लग रहा है। – प्रेम विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक, बेलबाग

संबंधित खबरें...

Back to top button