
इंदौर। शहर में नाइट कल्चर शुरू होने के बाद यहां कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें युवक-युवती शराब के नशे में झूमते हुए दिखाई देते हैं। जहां एक और लगातार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन शहर की छवि को धूमिल होने से रोक रही है। ऐसे में कुछ ऐसे अपराधिक तत्व है जो कि इस नाइट कल्चर को खराब करने में लगातार लगे हुए हैं।
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा इस कल्चर को लेकर रात्रि गश्त के लिए बीट प्रभारी और ड्यूटी के लिए कई जवानों को लगातार लगाया जा रहा है। जिससे मध्य प्रदेश में जिस तरह से इंदौर शहर की छवि बनी हुई है उसे कोई भी असामाजिक तत्व खराब न कर दे या कोई छूट भैया बदमाश उसे खत्म न कर दें।
नाइट कल्चर में अपनी गश्त बढ़ा रही पुलिस
जहां एक और शनिवार-रविवार दरमियानी रात इंदौर के कई थाना क्षेत्रों में देर रात तक पदभार चालू रहते हैं। प्रदेश के मुखिया द्वारा बीआरटीएस लेन पर व्यापार-व्यवसाय के लिए 100 मीटर दूरी तक सभी खाने की दुकान, नए स्टार्टअप की दुकानों को भी खुला रखने की बात कही गई थी। वहीं पुलिस लगातार अब इन इलाकों में अपनी गश्त बढ़ा रही है। लेट नाइट कल्चर में किसी प्रकार का कोई गलत घटनाक्रम न हो उसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
#इंदौर : #बीआरटीएस लेन के पास खड़े होकर #हुड़दंग मचा रहे चार #बदमाशों को पकड़कर थाने लाया गया। #नशे में धुत बदमाशों ने #पुलिस के साथ #अभद्रता भी की : #रविंद्र_गुर्जर, थाना प्रभारी विजयनगर | #IndorePolice #BRTSlane #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Yh9VTt6PKF
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 14, 2023
छोटे भैया को सबक सिखाना जरूरी
ये मामला शनिवार का है, जब देर रात कुछ बदमाश बीआरटीएस लेन के समीप खड़े होकर हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद चारों बदमाशों को समझाइश दी गई, लेकिन बदमाश के नशे में धुत होने के कारण पुलिस ने चारों को थाने ले आई। सभी बदमाश इतने अधिक नशे में धुत थे कि वह पुलिस से ही अभद्रता करने लगे, जिसके बाद थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के आदेश के बाद चारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी का कहना था कि इस प्रकार के छोटे भैया बदमाश शहर की छवि को धूमिल कर रहे हैं, जो कि काफी गलत है। इसके लिए उन्हें सबक सिखाना जरूरी है। जिसके चलते पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें: Indore News : ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर 2 लाख की धोखाधड़ी, पैसे वापस मांगे तो करने लगे नजर अंदाज