इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, गोदाम में चल रहा था कारखाना; आरोपी गिरफ्तार

ब्रांडेड ऑयल की पैकिंग में भरकर बेच रहे थे नकली ऑयल, 600 लीटर डीजल भी बरामद

इंदौर। यह खबर उन सभी व्यक्तियों के लिए है जो सिर्फ कंपनी का लेबल देखकर उसे खरीदते हैं और अपनी गाड़ियों में डलवा लेते हैं। ताजा मामला इंदौर के पालदा स्थित एक नकली ऑयल बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री का सामने आया है, जहां पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। यहां आरोपियों द्वारा कैस्ट्रॉल कंपनी के असली पैकेजिंग में नकली ऑयल भरकर बाजार में बेचा जाता था, जब पुलिस ने दबिश दी तो मौके से 600 लीटर नकली ऑयल बरामद हुआ। बड़ी संख्या में कैस्ट्रॉल कंपनी के लेबल और डिब्बे भी जब्त हुए। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है।

क्या है मामला

जांच अधिकारी द्वारा बताया गया कि भंवरकुंआ थाना क्षेत्र के पत्थर मुंडला इलाके के एक गोदाम में दबिश देकर मौके से 600 लीटर नकली ऑयल जब्त किया गया है। आरोपियों द्वारा कैस्ट्रॉल कंपनी के स्टिकर लगाकर बाजार में बेचने के लिए उन्हें तैयार किया जा रहा था। मौके से तीन ड्रम नकली ऑयल बरामद हुआ है। जब पुलिस द्वारा दबिश दी गई तो मौके से 80 खाली डिब्बे भी बरामद हुए। पुलिस ने मौके से विनोद पाटीदार निवासी धार और उसके साथ अजय डोले निवासी भावना नगर इंदौर को हिरासत में लिया है।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों से यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि वह कितने समय से यह नकली ऑयल बनाने का काम कर रहे थे और शहर में उन्होंने अब तक कितनी जगह निकली ऑयल की सप्लाई की है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर के बेशर्म आरोपी : मेडिकल के लिए ले जाते वक्त हीरो की तरह बालों को संवारा, पुलिस के 2 जवानों पर किया था चाकू से हमला; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button