
ग्वालियर। फेसबुक पर पोस्ट डालकर आत्मदाह करने पहुंचे बदमाशों की पुलिस ने हेकड़ी निकाल दी। फेसबुक पर चेतावनी देने के बाद गुरुवार को गैंगस्टर राहुल राजावत अपने 25 समर्थकों के साथ हजीरे चौराहे पर आत्मदाह के लिए पहुंचा। यहां उसने चक्काजाम कर लॉ एंड ऑर्डर को चैलेंज किया। लेकिन, केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश से पहले ही पुलिस ने बदमाश और उसके साथियों पर जमकर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने बदमाश समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाश के घर पहुंची पुलिस
हजीरा इलाके में रहने वाला गैंगस्टर राहुल राजावत कुख्यात अपराधी है। बदमाश पर हत्या, हत्या के प्रयास जैसे 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय जेल में रहा, इस समय जेल से बाहर है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान बीते रोज पुलिस उसके घर पहुंची थी। उसके घर पर दस्तक दी तो वह पुलिस को धक्का देकर भाग गया।
#ग्वालियर : फेसबुक पोस्ट डालकर आत्मदाह करने पहुंचे बदमाश #राहुल_राजावत और उसके 25 समर्थकों की #पुलिस ने निकाली हेकड़ी, हजीरा चौराहे पर चक्काजाम कर लॉ एंड ऑर्डर को किया था चैलेंज, केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश से पहले ही पुलिस ने बदमाश और उसके साथियों पर किया जमकर लाठीचार्ज,… pic.twitter.com/Abq9MRH6ri
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 22, 2023
कॉम्बिंग गश्त से नाराज हुआ बदमाश
कॉम्बिंग गश्त से नाराज बदमाश ने घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही उसने ग्वालियर पुलिस के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट लिखी। इसमें उसने पुलिस पर आरोप लगाए और आत्महत्या की धमकी दी। बदमाश ने हजीरा चौराहे पर दोपहर 12 बजे आत्महत्या करने की धमकी दी थी। जहां पुलिस पहले से यहां तैनात थी। जैसे ही वह आया तो यहां उसकी घेराबंदी कर ली। उसे पकड़ लिया गया।
यहां उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की। इसके बाद सीएसपी ग्वालियर संदीप मालवीय सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बदमाश और उसके साथियों पर लाठीचार्ज किया। साथ ही बदमाश समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में कार्रवाई जारी है।