
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की नूराबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पकड़े गए रामनिवास उर्फ खलीफा निवासी दोहरा वली गांव और हरि सिंह निवासी बरवा सिंह गांव है। बता दें कि दोनों डकैतों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
लोहागढ़ गांव के जंगलों से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने दोनों डकैतों की गिरफ्तारी लोहागढ़ गांव के जंगलों से की है। बता दें कि नूराबाद और पहाड़ गढ़ के जंगलों में लगातार मुरैना पुलिस 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की तलाश में जुटी है। पुलिस को गुड्डा गुर्जर तो नहीं मिला लेकिन उसके ही गैंग के 2 सक्रिय सदस्य हाथ लग गए।
ये भी पढ़ें- मुरैना में डेंगू का कहर… 6 माह के बच्चे ने तोड़ा दम, ग्वालियर में हर तीसरा मरीज डेंगू की चपेट में
लोहागढ़ में सर्चिंग कर रही है पुलिस
मुरैना पुलिस लगातार डकैत गुड्डा गुर्जर की तलाश में लोहागढ़ और पहाड़ गढ़ के जंगलों में सर्चिंग कर रही है। बता दें कि लोहागढ़ डकैत गुड्डा गुर्जर का गांव है, इसलिए मुरैना पुलिस की सबसे ज्यादा सर्चिंग लोहागढ़ के जंगलों में चल रही है।