भोपालमध्य प्रदेश

पुलिस स्मृति दिवस : शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों का सम्मान, सीएम शिवराज ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक स्थल में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहीद पुलिस अफसर और जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कई शहीद जवानों के परिवार शामिल हुए। शहीद स्मारक स्थल पर मुख्य सचिव (सीएस) इकबाल सिंह बैस, डीजीपी (DGP) सुधीर सक्सेना, एसीएस (ACS) गृह राजेश राजौरा समेत महापौर मालती राय मौजूद रहे।

शहीद हुए 16 पुलिसकर्मियों के परिवारों का सम्मान

ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 16 पुलिसकर्मियों के परिवारों का शुक्रवार को सम्मान किया गया। इनमें तीन पुलिसकर्मी वह भी शामिल हैं, जो गुना के आरोन में शिकारियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। शहीद स्मारक स्थल पर शहीद हुए 16 पुलिसकर्मियों और जवानों की फोटो को डिस्प्ले में रखा गया। इनकी याद में शोक परेड के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

सभी शहीद जवानों को सलामी दी

शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया। सभी शहीदों को सलामी दी गई। सीएम ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले पुलिस बल के सभी वीर पुलिसकर्मियों को पुलिस स्मृति दिवस पर शत्-शत् नमन। आपके अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की गाथा सदैव हमें प्रेरणा देती रहेगी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button