जबलपुरमध्य प्रदेश

नागपुर से जबलपुर लाए जा रहे थे नकली नोट, असली रुपयों की कम रकम के बदले में मोटी रकम का खेल

मझौली पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले युवक को दबोचा

शहर के मझौली क्षेत्र से नकली नोट का कारोबार करने वाले युवक को पकड़ा गया है। युवक महाराष्ट्र के नागपुर से नकली नोट की खेप लाकर उसे जगह-जगह खपाता था। पुलिस ने 200 व 500 के कुल 10 हजार 300रु के नकली नोट बरामद किए हैं।

ऐसे पकड़ में आया नकली नोट का कारोबार

मझौली पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को सूचना मिली थी कि ग्राम नेगई में निरपत राजपूत की किराना दुकान के सामने एक युवक स्कूटी लिए खड़ा है, जिसके पास 200 व 500 के नकली नोट हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने बताई गई जगह पर दबिश देते हुए अरविंद बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी काकरखेड़ा थाना कटंगी को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से पर्स में 500 रु के 11 नोट और 200 रु के 24 नोट मिले।

नोट में नहीं था गांधी जी का चित्र

मौके पर पुलिस ने नोटों को जांचा तो पाया कि खाली जगह पर उसमें गांधी जी का चित्र नजर नहीं आ रहा था। साथ ही नोट के दाहिने हिस्से की पट्टी मे नोट की राशि भी स्पष्ट नहीं थी। सबसे हैरानी की बात ये थी कि 200 रु के 24 नोट में और 500 के 11 में से 10 नोट में एक ही सीरियल नंबर लिखा था।

नकली नोट कहां से आ रहे थे?

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ नागपुर महाराष्ट्र से असली 4 हजार रु के बदले 10 हजार के नकली नोट लाकर नकली नोट को असली नोट के रूप में उपयोग करने वाला था। आरोपी ने बताया कि वह अब तक 40 हजार रु के नकली नोट ला चुका है।

नागपुर से जुड़े हैं तार, जांच जारी

नकली नोट के मामले में आरोपी अरविंद बर्मन के विरुद्ध धारा 489(ख), 489(ग) भादवि का मामला कायम करते हुए उसके साथी व नागपुर से जुड़े लोगों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
कार्रवाई में इनकी अहम भूमिका
  • थाना प्रभारी मझोली सजन सिंह,
  • सहायक उप निरीक्षक आर.एस. पटेल,
  • आरक्षक अनुज कसाना,
  • सुमित सिंह,
  • अमित पटेल,
  • छन्नूलाल।

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button