
मंगलवार रात शहर के बरगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शराब तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों अंधेरे का फायदा उठाकर बोरी में भारी मात्रा में शराब भरकर शहर बेचने के लिए आ रहे थे पर मुकनवारा रोड पर दोनों को दबोच लिया गया। इसके साथ ही तिलवारा व पनागर क्षेत्र में भी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी।
ऐसे पकड़े गए शराब तस्कर
बरगी थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने बताया कि मंगलवार रात को खुफिया तंत्र से सूचना मिली थी कि बाइक क्रमांक एमपी 20 एनयू 7582 में सतेन्द्र उर्फ मुस्सु जायसवाल नामक शख्स अपने एक साथ के साथ 2 बोरी भरकर अंग्रेजी शराब लेकर निकला है। दोनों के सिवनी की ओर से मुकनवारा होते हुए जबलपुर जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही बरगी पुलिस ने घाट पिपरिया से मुकनवारा रोड पर नाकाबंदी की और कुछ देर बाद बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति बोरियों के साथ पुलिस को नजर आए।

बोरियों में भर रखी थी इतनी शराब
पुलिस ने नाकाबंदी कर बाइक चालक को रोका और पूछताछ की जिसमें उसने अपना नाम सतेन्द्र उर्फ मुस्सू जैसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिलुआ और बोरी पकड़कर बैठने वाले ने अपना नाम दुर्गेश रजक उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लोढ़ी पिपरिया बरगी बताया। तलाशी लेने पर बोरियों में 750 एमएल वालीं 48 बॉटल अंग्रेजी शराब, 40 क्वार्टर एमडी रम और 130 क्वार्टर बॉम्बे विस्की के रखे मिले, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 41 हजार रु थी।
ये भी पढ़ें : जबलपुर में ईद जुलूस के दौरान पुलिस पर चलाए पटाखे और पत्थर
सस्ती शराब लाकर जबलपुर में बेचते थे
पूछताछ में आरोपी सतेन्द्र जयसवाल ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी दुर्गेश रजक के साथ सिवनी से सस्ते में शराब लाकर जबलपुर मे बेचकर लाभ प्राप्त करते थे। आरोपियों से शराब व अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त करते हुए धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर शराब बेचने वाले आरोपियों की तलाश शुरूर कर दी गई है। आरोपियों को अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक इंद्रकुमार, अभिषेक, अरविन्द, संजू की सराहनीय भूमिका रही।
तिलवारा में पकड़ी गई कच्ची शराब
इसी प्रकारा तिलवारा व पनागर थाना अंतर्गत अवैध शराब पकड़ी गई। तिलवारा थाना प्रभारी (उप पुलिस अधीक्षक राहुल सैयाम) ने बताया मुकुनवारा दयोदय जोधपुर पड़ाव सिवनीटोला तरफ से एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनएच 3634 में पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में अवैध शराब लेकर सिवनीटोला तरफ आ रहा था सूचना पर सिवनीटोला केनाल की पुलिया के पास नाकाबंदी कर विकास कुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी नानाखेड़ा कुआ मोहल्ला थाना तिलवारा को पकड़ा गया, जिसके पास से प्लास्टिक की बोरी के अंदर 80 पन्नी के पैकेट में 60 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें : घेराबंदी कर पुलिस ने रोकी संदिग्ध कार, सीट के नीचे रखा बोरा देखा तो सामने आई ये सच्चाई
पनागर में पकड़ी गई देशी शराब
वहीं पनागर थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को नवीन बर्मन नाम के एक आरोपी को 310 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा गया है, जिसकी कुल कीमत 23 हजार रुपए हैं। दूसरा आरोपी स्कूटी से भाग निकलने में सफल रहा। आरोपी नवीन बर्मन और विकास पटेल के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए विकास पटेल की तलाश शुरू कर दी गई है।