
श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के बाद भी शिकारियों पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि, शिकारियों को घुसने एवं वन्यजीवों का शिकार रोकने के लिए कूनो नेशनल पार्क में इलू नाम के डॉग स्क्वायड को तैनात किया गया है।
इसके बाबजूद शिकारी कूनो में चीतों पर नजर गड़ाए हुए है। कुछ दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से एक शिकारी को पकड़ा गया है, जिसके पास से एक शिकार करने की गन व कुछ शिकारी हथियार बरामद हुए है। उसको वन विभाग द्वारा गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। लेकिन, खास यह बात है कि वन विभाग इसकी जानकारी कानोकान किसी को नहीं लगने दी।
कूनो नेशनल पार्क में डॉग इलू टीम तैनात
इधर, वन विभाग की टीम शिकारियों को पकड़ने के लिए अपनी निगरानी बनाए हुए थी। वहीं लगातार सर्च करने पर यह जानकारी मिल रही थी कि यहां से कोई इंटर हो रहा है या कोई गतिविधि हो रही है। इसी पर अपनी निगाह जमाए हुए टीम ने शिकारी को हथेड़ी से अंदर कूनो नेशनल पार्क में जाने वाले रास्ते से धर दबोचा। कूनो नेशनल पार्क में जर्मन शेफर्ड डॉग इलू भी तैनात है।
कूनो नेशनल पार्क में सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए शिकारियों को घुसने से रोकने एवं वन्यजीवों का शिकार रोकने के लिए चीता टॉस्क फोर्स ने 7 महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दिलाकर एक जर्मन शेफर्ड डॉग को कूनो पार्क में तैनात किया हुआ है, जिसका नाम इलू है।
#श्योपुर : #कूनो_नेशनल_पार्क में #वन_विभाग की टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम एक शिकारी को पकड़कर जेल भेज दिया है। एक गन एवं कुछ #शिकारी हथियार बरामद हुए है : #प्रकाश_वर्मा, डीएफओ@KunoNationalPrk #PeoplesUpdate #MPNews @MPPoliceDeptt #Shikari #Huntsman pic.twitter.com/DKB2r1zZdz
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 27, 2023
आरोपी ने नहीं किया कोई शिकार : डीएफओ
इस मामले को लेकर डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया कि पूर्व से ही हमारी टीमें सर्च कर रही की कोई यहां से इंटर हो रहा है या कोई गतिविधि हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए शिकारी को पकड़ा था, जो शिकारी पकड़ा गया है। उसने कोई शिकार तो नहीं था। लेकिन, पुराना उसने कबूला है जो पिछले शिकार में उसका कोई योगदान था। उसके निशानदेही पर एक अवैध गन मिली है जो उसने छुपा करके रखी थी। जिसको वन्य प्राणी अधिनियम संरक्षण के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। जिसकी अभी जमानत भी नहीं हुई है। इसको हथेड़ी से अंदर कूनो नेशनल पार्क के जाने वाले रास्ते से पकड़ा है।
(इनपुट- हेमंत नागले)