ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Investors Summit : PM मोदी 24 फरवरी को करेंगे GIS का उद्घाटन, सीएम बोले- खुलेंगे प्रदेश की प्रगति के नए रास्ते

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का उद्घाटन करेंगे और ये सम्मेलन राज्य की प्रगति के नए रास्ते खोलेगा। बसंत पंचमी के समय आया केन्द्रीय बजट मध्य प्रदेश की प्रगति को नई दिशा देगा।

GIS से प्रदेश में नए रास्ते खुलेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने बयान में बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस समय आया केन्द्रीय बजट मध्य प्रदेश की प्रगति को नई दिशा देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी जीआईएस के उद्घाटन के लिए मध्य प्रदेश आ रहे हैं।

देखें वीडियो…

इस सम्मेलन से प्रदेश में निवेश, समृद्धि और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से लंबे समय तक राज्य के लोगों को लाभ प्राप्त होगा। ये सम्मेलन राजधानी भोपाल में होने वाला है। राज्य में इसके पहले क्षेत्रीय स्तर पर भी ऐसे सम्मेलन आयोजित किए गए हैं।

इंडस्ट्री देखने जाएंगे उद्यमी

बाहर से आने वाले उद्यमियों को किसी एक इंडस्ट्री का दौरा कराया जाएगा। इसके लिए मंडीदीप, गोविंदपुरा और बगरोदा की इंडस्ट्री एसोसिएशनों को अपने क्षेत्र की इंडस्ट्री पर प्रेजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- 12वीं के टॉपर्स को जल्द मिलेंगे लैपटॉप, छात्रों को स्कूटी भी दी जाएगी, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button