अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

PM मोदी पहुंचे अमेरिका, वाशिंगटन में अमेरिकी नेताओं के साथ भारतीय नागरिकों ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड देशों के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर बैठक कर चर्चा करेंगे।

वाशिंगटन। अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के नागरिकों का इंतजार तब खत्म हुआ जब वाशिंगटन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विमान उतरा। विमान से उतरते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अमेरिका के शीर्ष नेताओं के साथ भारतीय मूल के नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। हल्की बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक, पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए हाथों में भारतीय तिरंगे के साथ बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को अमेरिका के वॉशिंगटन पहुंच गए हैं।

भारत के अमेरिका में राजदूत तरणजीत सिंह संधु ने पीएम मोदी का स्वागत किया। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड देशों के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर बैठक कर चर्चा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 11 बजे भारत से अमेरिका के लिए रवाना हो गए थे। अमेरिका दौरे के बाद पीएम मोदी को  26 सितंबर को वापस भारत लौटना है। प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री, एनएसए सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका गए हैं। वहां प्रधानमंत्री मोदी क्वाड समिट, कोविड ग्लोबल समिट में हिस्सा लेंगे।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button