राष्ट्रीय

PM Modi का दो दिवसीय केरल दौरा आज से, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन; INS Vikrant को नौसेना में करेंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय यात्रा पर केरल पहुंचेंगे। इस दौरान वह करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी यहां कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही, वे कोच्चि मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ भी करेंगे, जो एसएन जंक्शन से वडक्केकोट्टा तक बनाया गया है। साथ ही 2 सितंबर को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत को आधिकारिक तौर पर भारतीय नौसेना को सौंपेंगे।

नौसेना के नए ध्वज का भी करेंगे अनावरण

दरअसल, आईएनएस विक्रांत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के एक चमकते हुए प्रकाशस्तंभ के रूप में है। यह भारत के समुद्री इतिहास में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा जहाज है और इसमें अत्याधुनिक ऑटोमेशन विशेषताएं हैं। आईएनएस विक्रांत को भारत के प्रमुख औद्योगिक घरानों के साथ-साथ 100 से अधिक एमएसएमई द्वारा आपूर्ति किए गए स्वदेशी उपकरणों और मशीनों का उपयोग करके बनाया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नौसेना के नए ध्वज का अनावरण भी करेंगे।

शाम 7 बजे शुरू हो जाएगा राजस्व संचालन

कोच्चि मेट्रो रेल का प्रस्तावित फेज 2 प्रोजेक्ट कॉरिडोर जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से इन्फोपार्क, कक्कनड तक है, इस रेल खंड की लंबाई 11.2 किलोमीटर होगी, जिसमें 11 मेट्रो स्टेशन होंगे। फेज 1 एक्सटेंशन कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड द्वारा सीधे शुरू किए गए कार्य का पहला खंड है।

इसके उद्घाटन के बाद कोच्चि मेट्रो 24 स्टेशनों के साथ कम से कम 27 किमी की दूरी तय करेगी। पीएम मोदी द्वारा कोच्चि के लोगों को स्टेशन समर्पित करने के तुरंत बाद, दोनों स्टेशनों का राजस्व संचालन शाम सात बजे शुरू होगा। बता दें कि मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण के बाद पेट्टा-एसएन जंक्शन खंड के राजस्व संचालन को मंजूरी दी थी।

5 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी बंदरगाह द्वारा संचालित लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत वाली पांच परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री भंडारण टंकियों तथा खाद्य तेल शोधन संयंत्र, तारकोल भंडार व सम्बंधित सुविधा-केंद्रों, तारकोल और खाद्य तेल भंडार व सम्बंधित सुविधा-केंद्रों के निर्माण की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कुलाई के मत्स्य बंदरगाह के विकास के लिए आधारशिला भी रखेंगे। इसके जरिए मछली पकड़ने और विश्व बाजार में उनकी बेहतर कीमत मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मंगलूर रिफायनरी एंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड द्वारा संचालित दो परियोजनाओं यानी बीएस-6 उन्नयन परियोजना तथा समुद्री जल विलवणीकरण परियोजना का उद्घाटन करेंगे। बीएस-6 उन्नयन परियोजना लगभग 1830 करोड़ रुपए की है, जिससे बीएस-6 मानक वाला पर्यावरण के लिए अत्यधिक शुद्ध ईंधन तैयार होगा।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button