
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में सियासत खूब गरमाने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के लिए हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने एक एंबुलेंस को जगह देने के लिए अपने काफिले को रुकवा दिया। पीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी का काफीला उस वक्त पूरी तरह से रुक गया जब उनके रास्ते से एंबुलेंस गुजर रही थी।
प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी #हिमाचल_प्रदेश के दौरे पर हैं। #PM ने #एंबुलेंस के लिए रोका अपना काफिला, देखें #वायरल_वीडियो@narendramodi #HimachalPradesh #Ambulance #PeoplesUpdate pic.twitter.com/flWhfCJNxR
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 9, 2022
हमीरपुर की रैली में जा रहे थे पीएम
बता दें कि पीएम मोदी हिमाचल के हमीरपुर की रैली में जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एंबुलेंस आ गई। पीएम ने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने काफिले को रुकवा लिया और एंबुलेंस को जाने के लिए जगह दी। इसके बाद से उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं।
पीएम ने गुजरात में भी रुकवा दिया था काफिला
पिछले महीने पीएम मोदी की यह संवेदनशीलता गुजरात में भी देखी गई थी। पीएम ने अहमदाबाद से गांधीनगर जाते समय रास्ते में एक एंबुलेंस को देखा तो तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया था। उस वक्त भी पीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ था।
ये भी पढ़ें: देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ
पीएम ने सुंदरनगर और सोलन में की थी रैली
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के पहले से ही पीएम मोदी लगातार हिमाचल के दौरे कर रहे थे। तारीखों के ऐलान के बाद भी उनके दौरे लगातार जारी हैं। इससे पहले 5 नवंबर को भी पीएम ने दो जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। इसी दिन पहले उन्होंने मंडी जिले के सुंदरनगर और इसके बाद सोलन में जनसभा को संबोधित किया।