
जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर आएंगे। वे यहां शाम 6 से 7 बजे तक रोड शो में हिस्सा लेंगे। गत दिवस तक उनका रोड शो कमानिया, फुहारा जैसे रूट पर सुना जा रहा था, जहां वरिष्ठ नेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया था। अब कहा जा रहा है कि एसपीजी की आपत्ति के बाद यह रोड शो कटंगा शहीद भगत सिंह चौक से आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन चौराहे तक निकलेगा। इस रूट को बदलने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि कमानिया और फुहारे में सड़क की चौड़ाई कम है, जिसके कारण यहां का रूट बदला जा रहा है।
मंत्री राकेश सिंह की विधानसभा में होगा रोड शो
पीएम के रोड शो का मार्ग बदले जाने से लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की मुराद पूरी हुई है और उनकी विधानसभा में यह रोड शो होगा। वहीं पुराने रूट में उत्तर विधानसभा क्षेत्र मायूस होगा। एसपीजी गत दिवस ही यहां पहुंच चुकी है जिसने वाहनों के काफिले के साथ कुछ रूट पर पूर्व रिहर्सल भी की थी। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह ने किया निरीक्षण
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को बड़ा फुहारा से लेकर मिलोनीगंज तक का पैदल निरीक्षण किया था। इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, जिला अध्यक्ष प्रभात साहू साथ में मौजूद रहे।
आगामी 07 तारीख को जबलपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के रोड शो के प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया।
जिसमें मंत्री श्री @MPRakeshSingh जी, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू जी, ज़िला अध्यक्ष श्री प्रभात साहू जी साथ में उपस्थित रहे।#AbkiBaar400Paar… pic.twitter.com/vEqF5ax9ko
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 4, 2024