ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी को धमकी भरी चिट्‌ठी भेजने वाला गिरफ्तार, पड़ोसी को फंसाने के लिए लिखा था लेटर; जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। केरल भाजपा मुख्यालय में एक शख्स ने 17 अप्रैल को पीएम मोदी को सुसाइड अटैक में बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्‌ठी भेजी थी। केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने 22 अप्रैल को पुलिस में इसकी शिकायत की थी। बता दें कि, पीएम मोदी 24 अप्रैल को दो दिवसीय केरल दौरे पर जाने वाले हैं।

पड़ोसी को फंसाने के लिए लिखा पत्र

कोच्चि सिटी कमिश्नर के सेतु रमन ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले युवक का नाम जेवियर है। शनिवार को उसे गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि, वह अपने पड़ोसी को फंसाना चाहता था, इसलिए उसने उसके नाम से पत्र लिखकर पीएम को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। रमन ने कहा कि आरोपी को फॉरेंसिक की मदद से ढूंढा गया है। पड़ोसी को फंसाने की वजह निजी दुश्मनी है।

राजीव गांधी जैसे हमले की दी थी धमकी

केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, पत्र के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसे हमले की धमकी दी गई थी। लेटर भेजने वाले ने आगामी 24 अप्रैल को कोच्चि में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट की धमकी दी थी। केरल पुलिस के मुताबिक लेटर में लिखा गया था कि, ‘पीएम मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भाग्य का सामना करना पड़ेगा।’

लेटर पर लिखा था ये नाम और पता

पत्र पर कोच्चि के रहने वाले एनके जॉनी का पता प्रेषक के तौर पर लिखा हुआ थी। संबंधित व्यक्ति से जब अधिकारियों ने संपर्क किया तो उसने ऐसा कोई भी पत्र लिखने से इनकार किया और कहा कि किसी व्यक्ति ने उसका नाम इस्तेमाल करते हुए चिट्ठी लिखी होगी। केरल में एहतियातन हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।

पीएम मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा सोमवार (24 अप्रैल) से शुरू हो रहा है। इस दौरान पीएम केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, साथ ही कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें- PM मोदी पर घातक हमले की धमकी : कोच्चि दौरे से पहले मिला पत्र, केरल में हाई अलर्ट; जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button