ताजा खबरराष्ट्रीय

PM Modi Jammu Visit : पीएम मोदी ने जम्मू में AIIMS-IIM का किया उद्घाटन, बोले- मैंने वादा पूरा किया, जम्मू-कश्मीर में अब विकास हो रहा

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू के दौरे पर रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में 32,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। पीएम ने  AIIMS का उद्घाटन किया, जिसकी आधारशिला उन्होंने ही 2019 में रखी थी।

हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है। बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आया हूं… जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे। 70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा। एक वह दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है…”

सब मिलकर आगे बढ़ेंगे : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है… ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं नहीं बनाती। सिर्फ अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “370 की ताकत देखिए, 370 जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और NDA को 400 पार कर दीजिए। अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे”

मैंने आपसे किया वादा पूरा किया : PM मोदी

पीएम मोदी बोले- 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा। ये वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर में सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं। पहले बम-बंदूक जम्मू-कश्मीर के लिए दुर्भाग्य था। अब जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। आज ही यहां 32 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। आज यहां सैकड़ों नौजवानों को सरकारी नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए हैं। मैंने IIT और IIM का बात की थी, आपसे किया वादा पूरा किया।’

डॉ. जितेंद्र सिंह बोले- ‘मोदी है तो मुमकिन है’

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद तुष्टीकरण की राजनीति खत्म हो गई। कश्मीरी पंडितों, जम्मू-कश्मीर की बेटियों, पहाड़ियों और अन्य लोगों को उनके अधिकार मिले। धारा 370 हटाकर आपने साबित कर दिया कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’…”

उपराज्यपाल बोले- इतिहास में पहली बार…

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “इतिहास में पहली बार पंचायतों तथा शहरी स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए सीटों का आरक्षण किया गया है। संवैधानिक बाध्यता के कारण पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं हो सके, अब इस आरक्षण के बाद उस चुनाव को समय से कराने की व्यवस्था की जाएगी।”

AIIMS जम्मू की खासियत

  • पीएम मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), विजयपुर (सांबा) का उद्घाटन करेंगे, जो 227 एकड़ से ज्यादा एरिया में बना है। इसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने फरवरी 2019 में किया था।
  • 1660 करोड़ से अधिक की लागत से स्थापित यह अस्पताल 720 बिस्तर और 125 सीट वाले मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाले नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक से मिलकर बना है।
  • इसमें फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए UG और PG हॉस्टल, रेसिडेंशियल, नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं भी हैं।
  • जम्मू AIIMS कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रो-एंट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी जैसी 18 स्पेशियलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी सर्विस के जरिए मरीजों को सेवाएं प्रदान करेगा।
  • संस्थान में ICU, इमरजेंसी और ट्रॉमा यूनिट, 20 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, लैब, ब्लड बैंक और फार्मेसी की सुविधाएं भी होंगी। अस्पताल क्षेत्र के दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का भी इस्तेमाल करेगा।

40 हजार स्क्वायर मीटर में बनेगा जम्मू टर्मिनल

प्रधानमंत्री ने जम्मू हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी। लगभग 40 हजार वर्गमीटर में फैला नया टर्मिनल भवन भीड़भाड़ के दौरान लगभग 2000 यात्रियों को सेवा प्रदान करने वाली एडवांस सर्विसेस से लैस होगा। नया टर्मिनल भवन पर्यावरण के अनुकूल होगा और इसे इस तरह बनाया जाएगा कि यह क्षेत्र की स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करेगा। यह एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के साथ ही पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगा।

इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी ने IIT-IIM जैसे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन और लोकार्पण भी किया। इसके अलावा उन्होंने पूरे देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, IIT जम्मू, IIM जम्मू, IIT तिरुपति, IIT भिलाई, IIT टीडीएम कांचीपुरम, IIM बोधगया, IIM विशाखापत्तनम, भारतीय कौशल संस्थान (IIS) कानपुर संस्थानों का उद्घाटन और लोकार्पण भी किया।

नियुक्ति पत्र किए वितरित, लाभार्थियों से किया संवाद

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने 32,000 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और केंद्र शासित प्रदेश की 1500 नई सरकारी भर्तियों के लाभार्थियों को जॉइनिंग लेटर दिया। प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत की। यह कार्यक्रम शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजिता किया गया था।

पेट्रोलियम डिपो के प्रोजेक्ट की भी रखी आधारशिला

पीएम मोदी ने जम्मू में सीयूएफ (कॉमन यूजर फैसिलिटी) पेट्रोलियम डिपो विकसित करने की परियोजना की आधारशिला भी रखी। इसमें मोटर स्पिरिट (MS), सुपीरियर केरोसिन ऑयल (SKO) एविएशन टर्बाइन ईंधन (ATF), हाई स्पीड डीजल (HSD), इथेनॉल, बायो डीजल और विंटर ग्रेड HSD के स्टोरेज के लिए लगभग 1 लाख KL की स्टोरेज क्षमता होगी। यह डिपो 677 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।

ये भी पढ़ें- संभल में कल्कि धाम का शिलान्यास : PM मोदी बोले- आज सुदामा पोटली में कृष्ण को चावल देते तो SC में PIL दाखिल हो जाती, फैसला आता कि भगवान भ्रष्टाचार कर रहे थे

संबंधित खबरें...

Back to top button