
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (SOUL) लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन किया। इस मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में भारत को विकसित बनाने के लिए हर भारतीय दिन-रात मेहनत कर रहा है। ऐसे में 140 करोड़ की आबादी वाले देश में हर क्षेत्र, हर स्तर और हर पहलू में बेहतरीन नेतृत्व की जरूरत है।
बेहतरीन लीडर्स का विकास जरूरी- पीएम मोदी
जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो दिल के बहुत करीब होते हैं, और आज का कार्यक्रम भी उन्हीं में से एक है। राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छे नागरिकों का विकास बेहद जरूरी है। व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण होता है, और ‘जन से जगत’ की यात्रा भी यहीं से शुरू होती है। किसी भी ऊंचाई को हासिल करने के लिए शुरुआत हमेशा आम जनता से ही होती है।’
आगे उन्होंने कहा- ‘बेहतरीन लीडर्स का विकास जरूरी है और समय की मांग है इसलिए ‘स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ की स्थापना विकसित भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है…’
हमें स्वामी विवेकानंद के विचार को अपनाकर आगे बढ़ना है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का सपना था कि भारत सिर्फ गुलामी से मुक्त न हो, बल्कि एक शक्तिशाली और विकसित देश बने। उनका मानना था कि अगर उनके पास 100 सच्चे नेता हों, तो वे भारत को न केवल आजाद करा सकते हैं, बल्कि दुनिया का नंबर एक देश भी बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘हमें भी इसी विचार को अपनाकर आगे बढ़ना है और भारत के विकास के लिए उत्कृष्ट नेतृत्व तैयार करना होगा।
‘सारे सेक्टर्स में भारत का प्रभाव और असर कई गुना बढ़ेगा’
पीएम मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय, 21वीं सदी के ‘विकसित भारत’ के लिए दिन-रात काम कर रहा है। ऐसे में 140 करोड़ के देश में भी हर सेक्टर में, हर वर्टिकल में, जीवन के हर पहलू में हमें उत्तम से उत्तम नेतृत्व की जरूरत है। आने वाले समय में जब हम लो कूटनीति से टेक इनोवेशन तक एक नई नेतृत्व को आगे बढ़ाएंगे तो सारे सेक्टर्स में भारत का प्रभाव और असर कई गुना बढ़ेगा। यानी एक तरह से भारत का पूरा विजन और भविष्य एक मजबूत नेतृत्व पीढ़ी पर निर्भर होगा, इसलिए हमें वैश्विक सोच और स्थानीय पालन-पोषण के साथ आगे बढ़ना है।
ये भी पढ़ें- ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर भारत में चुनाव को प्रभावित करने का लगाया आरोप, 21 मिलियन डॉलर फंडिंग पर उठाए सवाल
One Comment