ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी ने तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी, कहा- गर्व है… हम किसी से कम नहीं, इस अनुभव से देश की स्वदेशी क्षमताओं पर भरोसा और बढ़ा

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी और कहा कि इस अनुभव की वजह से देश की स्वदेशी क्षमताओं के प्रति उनका भरोसा बढ़ा है। पीएम मोदी बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड (HAL) की फैसिलिटी के दौरे पर पहुंचे थे। जहां पर तेजस को HAL ने डेवलप किया है।

यह अनुभव अविश्वसनीय था : मोदी

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘तेजस से सफलतापूर्वक उड़ान भरी।” उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुभव अविश्वसनीय था, जिससे हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं के प्रति मेरा विश्वास और भी बढ़ गया और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा हुई।’

मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

देखें तस्वीरें…

संबंधित खबरें...

Back to top button