राष्ट्रीय

महाराष्ट्र: पुणे-अहमदनगर हाईवे पर भीषण हादसा… कंटेनर और कार के बीच हुई टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। अहमदनगर-पुणे हाईवे पर रंजनगांव MIDC के पास गलत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं कंटेनर चालक फरार हो गया।

गलत साइड से आ रहा था कंटेनर

एक परिवार के छह सदस्य एक कार में पुणे जा रहे थे। जब वे करेगांव के पास पहुंचे, तो गलत साइड से आ रहा एक कंटेनर उनके वाहन से टकरा गया। दुर्घटना में परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि मौके पर ही सभी लोगों की मौत हो गई। रंजनगांव थाने के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मरने वालों में तीन बच्चे और दो पुरुष

उन्होंने बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे हैं, जिनमें एक चार साल की बच्ची भी शामिल है। उन्होंने बताया कि दो अन्य पीड़ित पुरुष थे। उन्होंने बताया कि घायल महिला को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंटेनर के चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button