ग्वालियरमध्य प्रदेश

आत्महत्या या हादसा! ग्वालियर किले की तलहटी में मिला महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ग्वालियर में किला तलहटी में गुरुवार को एक महिला का शव मिला। किले के ऊपर कूदकर महिला ने जान दी या गिरने से ये हादसा हुआ है। अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है साथ ही महिला की शिनाख्त भी नहीं हुई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: सिवनी में दर्दनाक हादसा: 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर, शादी में खाना बनाकर लौट रहे बाइक सवार

पत्थर से टकराया सिर, मौके पर मौत

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर थाना क्षेत्र घास मंडी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि किले की तलहटी में महिला का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। जांच में बताया कि महिला का सिर पत्थर से टकराया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आस-पास के थानों में संपर्क कर महिला की पहचान करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: बीवी को घर लाने एसपी से लगाई गुहार: पति ने कहा- पत्नी सुंदर और स्मार्ट है, इसलिए मेरे साथ नहीं रहना चाहती, उसे बुलवा दो

पीएम रिपोर्ट से साफ होगी मौत की वजह

पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान की जा रही है। महिला के शव पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे शिनाख्त की जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: MP में ऐसा भी होता है: 12वीं की परीक्षा देने पहुंची महिला कैदी, इस आरोप में जेल में काट रही सजा

संबंधित खबरें...

Back to top button