दमोह। देशभर में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत हो रहे मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के दमोह में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम ने राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि जिंदगी भर हिंदुओं के खिलाफ अदालत की लड़ाई लड़ने वाले ‘अंसारी परिवार’ के सदस्य राम मंदिर ट्रस्ट के निमंत्रण पर राम मंदिर आए, पर वोट बैंक की राजनीति करने वाले विपक्ष ने इसका निमंत्रण ठुकरा दिया।
ये लोग श्रीराम की पूजा को पाखंड बताते हैं : मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में दमोह से सटे निवाड़ी जिले के ओरछा का संदर्भ देते हुए कहा कि ओरछा राम राजा सरकार की नगरी है। राम राजा सरकार की धरती, बुंदेलखंड की धरती देख रही है कि कांग्रेस वाले कैसे हमारी आस्था का अपमान कर रहे हैं। सनातन को डेंगू-मलेरिया बता रहे हैं। अयोध्या के राम मंदिर के घोर विरोधी हैं और ये रामलला के सूर्य तिलक के दौरान भगवान राम की पूजा को पाखंड बताते हैं। बुलाने के बाद भी अयोध्या नहीं आते और निमंत्रण ठुकरा देते हैं। ये सब वे वोट बैंक की राजनीति के लिए करते हैं।
इकबाल अंसारी ने प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण स्वीकारा
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि अयोध्या में एक अंसारी परिवार है, जो दो पीढ़ी से हिंदुओं के खिलाफ अदालत में जंग लड़ रहा है। अंसारी परिवार बाबरी मस्जिद के पक्ष में लड़ा, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आया तब इतने साल की लड़ाई के बाद भी उन्होंने उस निर्णय का स्वागत किया। जब राम मंदिर का शिलान्यास हुआ, तब राम मंदिर ट्रस्ट ने सबको निमंत्रण दिया। इस निमंत्रण पर इकबाल अंसारी स्वयं आए। प्राण प्रतिष्ठा में भी ट्रस्ट ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन की तरह अंसारी परिवार को भी निमंत्रण दिया। इकबाल अंसारी जीवन भर हिंदुओं के खिलाफ कोर्ट में लड़ते रहे, पर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में वे खुशी से आए और उसके हिस्सेदार बने। एक तरफ एक छोटे से व्यक्ति इकबाल अंसारी का व्यवहार देखिए और दूसरी ओर कांग्रेस के नेताओं का व्यवहार देखिए।
PM IN MP : #दमोह में प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी का संबोधन, कांग्रेस और #INDI_गठबंधन हमारे सनातन को कभी डेंगू, कभी मलेरिया बताते हैं, #राम_मंदिर के है घोर विरोधी, ये रामलला के सूर्य तिलक के दौरान भगवान राम की पूजा को पाखंड बताते हैं, बुलाने के बाद भी प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा… pic.twitter.com/ovGUOKZK3I
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2024
मोदी ने बुंदेली भाषा में की राम-राम
पीएम मोदी ने बुंदेली भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की, बोले – “सबई जनों को हमाई तरफ से राम-राम पहुंचे।” मध्य प्रदेश सहित देश भर की अनेक सीटों पर पहले चरण की वोटिंग जारी है। मैं यही आग्रह करूंगा कि जिन साथियों ने अब तक वोट नहीं डाला है, वो अपने कर्त्तव्य का पालन जरूर करें और वोट डालें। साथ ही उन्होंने आल्हा, उदल और आचार्य विद्यासागर को भी याद किया। जब दुनिया में युद्ध के बादल छाए हों तो भारत में युद्ध स्तर पर काम करने वाली सरकारी जरूरी है।
पड़ोसी देश ‘आटा’ के लिए तरस कर रहा
दमोह में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर दशकों तक सत्ता में रहने के दौरान रक्षा क्षेत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी दल नहीं चाहता था कि फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमान भारत आए। मोदी ने कहा, दूसरी ओर, उनकी सरकार रक्षा क्षेत्र को मजबूत कर रही है। पीएमने कहा, “भाजपा सरकार हमारे रक्षा बलों को आत्मनिर्भर बना रही है; भारत कई देशों को हथियार निर्यात कर रहा है। भारत फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल निर्यात कर रहा है।” बगैर नाम लिए पाकिस्तान पर कसा तंज, हमारा एक पड़ोसी जो आतंक का सप्लायर था, अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है।
PM IN MP : #दमोह में प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी का संबोधन, हमारा सिद्धांत है राष्ट्र प्रथम, दुनिया की हालत खराब, कई देश हो रहे दीवालिया, बगैर नाम लिए पाकिस्तान पर कसा तंज, हमारा एक पड़ोसी जो आतंक का सप्लायर था, अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है, भारत दुनिया में सबसे तेजी से… pic.twitter.com/65MOiTth9x
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2024
2014 से पहले देश में निराशा का माहौल था
दमोह में पीएम मोदी ने कहा, 2014 से पहले देश में चारों तरफ निराशा का माहौल था। 2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था और आने आशीर्वाद दिया था। जब 2019 में दोबारा आया तो विश्वास लेकर आया। लेकिन आज 2024 में मोदी आपके पास गारंटी लेकर आया है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी है। मोदी की गारंटी है कि गरीब, किसान, नौजवान और माता बहनों को शत प्रतिशत सुविधाएं मिलेंगी। पिछले 10 साल में एमपी के 40 लाख परिवारों को पक्का घर दिया है। हमने संकल्प लिया है कि देश में 3 करोड़ नए मकान बनाएंगे, जिन्हें घर नहीं मिला, उन्हें पक्का मकान देंगे।
बेटा… फोटो के पीछे अपना नाम-पता लिख देना, मैं तुम्हें चिट्ठी भेजूंगा
पीएम मोदी ने कहा कि देश की रक्षा केवल पूर्ण बहुमत की सरकार कर सकती है। करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन, मुफ्त वैक्सीन दी, बीजेपी सरकार न किसी से दबती है न किसी के सामने झुकती है। अपनी फोटो लहराते देख एक बच्चे को बोला, थक जाओगे, बेटा… फोटो के पीछे अपना नाम-पता लिखकर एसपीजी वालों को दे दो, मेरी चिट्ठी आएगी, इसके बाद मोदी-मोदी के लगे नारे।
दूसरे चरण में होगा मतदान
भाजपा ने दमोह लोकसभा सीट से राहुल लोधी और खजुराहो सीट से प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा को मैदान में चुनाव मैदान में उतारा है। इन दोनों सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।