
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा निरस्त हो गया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। भोपाल में 27 जून को होने वाला पीएम मोदी का रोड शो भी रद्द हो गया है। लेकिन, भोपाल का कार्यक्रम पूर्व की तरह निर्धारित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश के जरिए यह जानकारी स्वयं दी है।
दौरा रद्द नहीं हुआ है, स्थगित हुआ है : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा- पीएम मोदी की यात्रा के लिए टैंट आदि की जो तैयारियां की गई हैं, वे बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि दौरा रद्द नहीं हुआ है, स्थगित हुआ है। शीघ्र ही पीएम मोदी की यात्रा की नई तिथि घोषित की जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि 27 जून को भारी बारिश की आशंका के चलते पीएम मोदी का शहडोल जिले में लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। कल हजारों की तादाद में जनता का समुद्र लालपुर में उमड़ने वाला था, लेकिन भारी बारिश की आशंका के कारण जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, यह प्रधानमंत्री चाहते हैं।
#ब्रेकिंग : PM #नरेंद्र_मोदी का #शहडोल दौरा स्थगित , भारी बारिश की चेतावनी के कारण दौरा हुआ स्थगित, #सीएम ने दी चेतावनी, CM #शिवराज सिंह ने दी जानकारी, शहडोल के #लालपुर और #पकरिया का दौरा हुआ स्थगित@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @PMOIndia@narendramodi @BJP4India @BJP4MP… pic.twitter.com/uvdYYDpEdb
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 26, 2023
टैंट और अन्य व्यवस्थाएं यथावत रहेंगी : सीएम
सीएम ने आगे कहा- यदि भारी बारिश हुई तो आने वाली जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए दौरा स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही नई तिथि मौसम की अनुकूलता देखते हुए घोषित की जाएगी। पीएम मोदी लालपुर और पकरिया जल्दी ही आएंगे। टैंट और अन्य व्यवस्थाएं वहां यथावत खड़ी रहेंगी।
भोपाल का दौरा यथावत है : सीएम
सीएम ने कहा – भोपाल का दौरा यथावत है। पीएम मोदी विशेष विमान से मंगलवार सुबह यहां पहुंचेंगे। वे यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल से इंदौर और जबलपुर के लिए दो अलग अलग वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
क्यों कैंसिल हुआ रोड शो
मौसम खराब होने की संभावना की वजह से पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल कर दिया गया है। इससे पहले भी एक बार प्रधानमंत्री के रोड शो की परमिशन PMO की ओर से नहीं मिली थी। हालांकि, बाद में BJP के संगठन के अनुरोध पर रोड शो के लिए राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक की परमिशन दे दी गई थी।
भोपाल में अब पीएम के दो ही कार्यक्रम
- पहला : दो वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे।
- दूसरा : मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा।
PM मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8.35 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
- 9.50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 10.15 बजे भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के लिए रवाना हों।
- 10.30 बजे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे।
- 11.00 बजे तक रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
- 11.05 बजे सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे।
- 11.15 से 12.15 तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
- 12.30 बजे भोपाल की लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
- 12.55 बजे भोपाल से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे।
स्कूल रहेंगे बंद
पीएम मोदी के भोपाल दौरे को लेकर डायवर्ट किए गए ट्रैफिक को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। पीएम मोदी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई रास्ते बंद रहेंगे। ऐसे में बच्चे परेशान ना हो इसके चलते यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी का MP दौरा : भोपाल में 3 घंटे 5 मिनट रहेंगे, रोड शो कैंसिल; नया शेड्यूल जारी, ये रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम