भोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी 1 अप्रैल को आएंगे भोपाल, रक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद, जानिए मिनट-टू-मिनट पूरा कार्यक्रम

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इस दौरान पीएम करीब 6 घंटे भोपाल में रहेंगे। दरअसल, भोपाल में तीनों सेनाओं की एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पीएम मोदी थल सेना, जल सेना और वायुसेना के प्रमुखों के साथ संवाद करेंगे और सेनाओं की आगामी रणनीति तैयार करेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बैठक में शामिल होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिन पहले यानी 31 मार्च को भोपाल आ जाएंगे।

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को राजधानी भोपाल आएंगे। पीएम मोदी सुबह 9:25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से 10 बजे मिंटो हॉल आएंगे और 3:00 बजे तक रहेंगे। यहां आर्मी अफसरों के साथ कमांडर्स मीटिंग में शामिल होंगे। साथ ही सेना अध्यक्षों और सीडीएस के साथ लंच भी करेंगे। 3.15 पर मिंटो हॉल से निकलेंगे और 3.25 पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी बच्चों से बातचीत करेंगे। इसके बाद 3.30 पर बीयू हेलीपैड के लिए निकलेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

दरअसल, मध्य प्रदेश में पहली बार सेना की इतनी बड़ी बैठक होने जा रही है। इसके चलते भोपाल में होने वाली कमांडर्स मीटिंग बैठक को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के हजारों जवान तैनात रहेंगे।

31 को रक्षा मंत्री और RSS प्रमुख पहुंचेंगे भोपाल

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। राजधानी में आयोजित होने वाली सेना की अहम बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में तीनों सेना थल सेना, जल सेना और वायु सेना के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इसके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत का भी आगमन हो रहा है। RSS प्रमुख मोहन भागवत 31 मार्च हो भोपाल आएंगे। वे सिंधी समाज के बड़े सम्मेलन में शामिल होंगे।

1 अप्रैल को आएंगे पीएम मोदी

1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। वे यहां आयोजित होने वाली कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में चीफ ऑफ आर्मी सहित तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें: PM मोदी का भोपाल दौरा : 1 अप्रैल को सेना प्रमुखों के साथ करेंगे अहम बैठक; रक्षा मंत्री और RSS प्रमुख होंगे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button