
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त से दो दिनों के लिए यूक्रेन दौरे पर होंगे। वे यूक्रेन के करीबी देश पोलैंड पहुंच चुके हैं। अब उन्हें यूक्रेन की राजधानी कीव ले जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका नाम ट्रेन फोर्स वन है। इस ट्रेन की इस समय बहुत अधिक चर्चा हो रही है। इस ट्रेन से वो दोनों तरफ की यात्राएं करते हुए 20 घंटे गुजारेंगे।
यूक्रेन की राजधानी में मोदी लगभग 7 घंटे गुजारेंगे। युद्ध से जूझ रहे देश में पीएम मोदी की रेल यात्रा पर भारत समेत पूरी दुनिया की नजर है। USSR विघटन के बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है। बता दें कि, 1991 में यूएसएसआर से अलग होकर ही यूक्रेन का वजूद कायम हुआ था।
क्या है ट्रेन फोर्स वन की खासियत ?
ट्रेन फोर्स वन विशेष रूप से डिजाइन की गई ट्रेन है। इसमें बहुत ही आलीशान सुविधाएं मौजूद हैं। इसका निर्माण 2014 में क्रीमिया आने वाले पर्यटकों के लिए किया गया था। ट्रेन फोर्स वन लक्जरी के साथ-साथ, सिक्योरिटी के लिहाज से भी बहुत पुख्ता है। इसका इंटीरियर बेहद खूबसूरत है, साथ ही इसमें सोफा, टीवी और सोने की शानदार व्यवस्था मौजूद है।
बाइडेन और इमैनुएल मैक्रों कर चुके हैं सवारी
इससे पहले इस ट्रेन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे नेताओं को इस ट्रेन के जरिए यूक्रेन के कीव तक पहुंचाया गया है। बाइडेन को यह ट्रेन इतनी पसंद आई थी कि 20 घंटे बिताने के बाद उन्होंने ट्रन चालकों को नोट लिखकर धन्यवाद कहा था।
बता दें, रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध है और हवा और सड़क रास्ते बहुत ही जोखिम भरे हैं। ऐसे में ट्रेन के द्वारा यात्रा ही सबसे सुरक्षित है। लेकिन, मोदी को ले जाने के लिए जिस ट्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा वह कोई साधारण ट्रेन नहीं है।