ताजा खबरराष्ट्रीय

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर PM मोदी : इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक

अहमदाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (27 जुलाई) से गुजरात के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। वे सीकर में सुबह 11.15 बजे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंग। दोपहर 12 बजे जनसभा होगी। इसके बाद वे राजकोट जाएंगे, जहां वे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटल करेंगे। वहीं गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 का शुभारंभ भी करेंगे।

भाजपा नेताओं से करेंगे मुलाकात

पीएम सौराष्ट्र में 2 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे रात में गांधीनगर राजभवन में रुकेंगे और भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। अगले दिन 28 जुलाई को सुबह 10.30 बजे गांधीनगर में महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर 3.15 बजे राजकोट शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसे 1405 करोड़ की लागत से बनाया गया है। 23,000 वर्गमीटर में बने इस एयरपोर्ट पर हर घंटे 1280 यात्रियों के संचालन की क्षमता है। यहां से एयरबस ए-380, बोइंग 747, बोइंग 777 जैसे विमान उड़ान भर और लैंड कर सकेंगे। एयरपोर्ट पर सोलर पावर सिस्टम, ग्रीन बेल्ट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं हैं।

सौराष्ट्र को SAUNI योजना की सौगात

पीएम मोदी सौराष्ट्र के लोगों को जीवनदायिनी ‘सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन’ (SAUNI) योजना की सौगात देने जा रहे हैं। SAUNI योजना के अंतर्गत लिंक-3 के पैकेज 8 और पैकेज 9 का निर्माण कार्य गुजरात सरकार ने पूरा कर लिया है।

ये भी पढ़ें- ‘Bharat Mandapam’ : पीएम मोदी पहुंचे प्रगति मैदान, ITPO कॉम्प्लेक्स ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन किया; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button