ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी कल छतरपुर दौरे पर, बागेश्वर धाम में करेंगे कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन, कहा- अगले दो दिन MP के विकास को समर्पित

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए राजधानी भोपाल और छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। पीएम मोदी छतरपुर के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा निर्मित किये जाने वाले मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट का भूमि-पूजन करेंगे।

इस आयोजन के लिए छतरपुर प्रशासन से लेकर कार्यक्रम के आयोजक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी विशेष तैयारियां की हैं। इस कार्यक्रम के बाद वे राजधानी भोपाल आएंगे।

पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश के विकास कार्यों को नई दिशा देने के उद्देश्य से राज्य के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा- “अगले दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे। इसी कड़ी में कल दोपहर 2 बजे छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखूंगा। वहीं 24 फरवरी को भोपाल में सुबह करीब 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का भी शुभारंभ करूंगा।”

बुंदेलखंड को दूसरी बड़ी सौगात

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र को यह दूसरी बड़ी सौगात दी जा रही है। इसके पहले पीएम मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ों परियोजना की सौगात बुंदेलखंड क्षेत्र की दी थी। प्रधानमंत्री 218 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमि-पूजन करेंगे। इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों को नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।

बागेश्वर धाम में शुरू होने वाली यह पहल न केवल कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक बड़ा कदम होगा, बल्कि यह समाज के हर वर्ग के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को भी सुनिश्चित करेगा। अस्पताल के निर्माण से स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञों को नए अवसर प्राप्त होंगे।

बागेश्वर धाम में पीएम का पूरा कार्यक्रम

  • पीएम मोदी 23 फरवरी को सुबह 11:20 मिनट पर IAF BBJ विमान द्वारा दिल्ली से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • दोपहर 12:30 बजे पीएम मोदी का विमान खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।
  • दोपहर 12:35 मिनट पर पीएम मोदी MI हेलीकॉप्टर से छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • दोपहर 12:55 मिनट पर पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर ग्राम गढ़ा में लैंड होगा।
  • दोपहर 12:55 मिनट पर पीएम मोदी कार द्वारा ग्राम गढ़ा हेलीपैड से बागेश्वर धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • दोपहर 1 बजे पीएम मोदी बागेश्वर धाम पहुंचेंगे।
  • दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच में बागेश्वर धाम में चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • दोपहर 2 बजे पीएम मोदी वापिस हेलीपैड गढ़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • दोपहर 2:05 मिनट पर पीएम ग्राम गढ़ा हेलीपैड पहुंचेंगे।
  • दोपहर 2:10 मिनट पर पीएम मोदी MI हेलीकॉप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • दोपहर 2:30 मिनट पर मोदी वापस खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • दोपहर 2:35 मिनट पर पीएम मोदी IAF BBJ विमान द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट से भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे।

भोपाल में करेंगे GIS का उद्घाटन

प्रधानमंत्री कल रात को भोपाल के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। यहां वे स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य के सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मार्गदर्शन भी देंगे। पीएम मोदी सोमवार को राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय आयोजन के लिए देश-विदेश से निवेशक राजधानी भोपाल में आने वाले हैं। सम्मेलन के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसमें भाग लेंगे।

सीएम बोले- लंबे समय बाद ऐसा अवसर आया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दोनों आयोजन स्थलों कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कल से दो दिवसीय प्रदेश प्रवास पर आ रहे हैं। वे भोपाल में संगठन की बैठक लेंगे और सांसदों-विधायकों से चर्चा करेंगे। लंबे समय बाद ऐसा अवसर आया है, जब प्रधानमंत्री भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति करेंगे शिरकत

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाओं को मजबूती से अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आने से इस समिट का महत्व और बढ़ जाएगा। यह समिट मध्यप्रदेश को नई दिशा और ऊंचाइयों की ओर ले जाएगी। इसमें देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति शिरकत करेंगे। मध्य प्रदेश न केवल उन्हें निवेश के बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उनका विश्वास भी अर्जित करेगा, जिससे राज्य में औद्योगिक विकास को और बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- PM मोदी के एमपी दौरे की तैयारियां जोरों पर, CM ने लिया जायजा, कहा- सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button