प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तरप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वह मेरठ में प्रदेश के पहले मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। पीएम भगवान औघड़ नाथ मंदिर और शहीद स्मारक भी जाएंगे। इसके अलावा भी कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे सलावा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मेरठ में कितनी देर रुकेंगे पीएम
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी मेरठ में तीन घंटा रुकेंगे। रविवार सुबह 11.35 बजे वह आर्मी हेलीपैड पर पहुंचेगे। इसके बाद वे यहां अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि देंगे। फिर यहां के स्वतंत्रता म्यूजियम भी जाएंगे। फिर 12.15 बजे पर औघड़नाथ मंदिर पहुचेंगे और पूजा के बाद वापस आर्मी हेलीपैड जाएंगे। यहां से वे हेलिकॉप्टर से सलावा पहुंचेंगे। दोपहर एक बजे से ढ़ाई बजे तक सलावा में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में रहेंगे। दोपहर 2.45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलावा में बनाए गए हैलीपेड से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इतने एकड़ में बनेगा विश्वविद्यालय
पीएम मोदी सलावा में दोपहर करीब 1 बजे मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे। वह 32 खिलाड़ियों के साथ संवाद भी करेंगे। पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सरधना तहसील के सलावा में गंग नहर के किनारे 91.38 एकड़ में 700 करोड़ रुपए की लागत से खेल विश्वविद्यालय का निर्माण होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित मुजफ्फरनगर और मेरठ सांसद, विधायक और आसपास के जिलों के लाभार्थी और आम लोग मौजूद रहेंगे।
ये होंगी सुविधाएं
मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी का मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, जिमनेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, स्विमिंग पूल, और एक साइक्लिंग वेलोड्रोम समेत अत्याधुनिक खेल सुविधाएं होंगी। इसके अलावा एक हॉल होगा जिसमें निशानेबाजी, स्क्वैश, जिम्नास्टिक, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग समेत अन्य सुविधाएं भी होंगी। यूनिवर्सिटी में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों समेत कुल 1,080 खिलाड़ी एक साथ प्रशिक्षण ले सकेंगे।