राष्ट्रीय

पीएम मोदी आज विश्व को समर्पित करेंगे काशी विश्वनाथ धाम, जानें इसके बारे में सब कुछ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री काशी विश्वनाथ धाम विश्व को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने उत्तर प्रदेश की नगरी और अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन करने के बाद गंगा में नौकायन करते हुए विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। देश की अलग-अलग नदियों से लाए गए जल को गंगाजल में मिलाकर विधि-विधान से पूजा करने के बाद वह विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का हर एक हिस्सा सज-धजकर पूरी तरह तैयार है।

कितने बजे पहुंचेंगे पीएम

पीएम मोदी सुबह 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से बाबा कालभैरव के दर्शन करने के बाद राजघाट से क्रूज में ललिता घाट की ओर जाएंगे। पीएम करीब 12 बजे काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करेंगे।

रेवती नक्षत्र में होगा धाम का लोकार्पण

जानकारी के मुताबिक पीएम का अनुष्ठान 22 मिनट में संपन्न हो जाएगा। प्रधानमंत्री जब बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का अनुष्ठान करेंगे उस दौरान 51 बटुक वेदों का सस्वर पाठ किया जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में होगा।

241 साल का इंतजार

गंगा तट से मंदिर के गर्भगृह तक बने काशी विश्वनाथ धाम का यह नया स्वरूप 241 साल बाद दुनिया के सामने आ रहा है। इतिहासकारों के मुताबिक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर साल 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए। 1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। ढाई दशक बाद पीएम मोदी ने 8 मार्च 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया।

लाइव प्रसारण की व्यवस्था

देश के 51 हजार स्थानों पर श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई है। जिनमें से 27 हजार स्थान यूपी के हैं।

पीएम ने शेयर कीं विश्वनाथ धाम की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम की नई तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की हैं। धाम की चार अलग अलग फोटो शेयर करते हुए काशी में इस विशेष आयोजन की सूचना भी दी है।

शिव के रंग में रंगी नजर आई काशी

इस खास कार्यक्रम के लिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ही नहीं, बल्कि पूरे बनारस में विशेष इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी के आने से पहले ही काशी शिव के रंग में रंगी नजर आई। इसके अलावा ओवर ब्रिजों को भी चमकाया गया है। इन पर नए तरीके से रंगरोगन किया गया है। घाटों पर रंगोली बनाई गई है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button