
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एमपी नगर स्थित डीबी मॉल में नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ लोग नमाज अता कर रहे हैं। इसके बाद से बवाल शुरू हो गया है। मॉल में सामूहिक रूप से नमाज अता करने को लेकर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई है। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। प्रदेश में पहली बार किसी मॉल में नमाज अता की गई है।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
दरअसल, इस पूरे मामले में विवाद की स्थिति तब बनी जब बजरंग दल के लोग भी डीबी मॉल के अंदर पहुंच गए और उन्होंने वहीं पर भजन कीर्तन कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जहां लोग सामूहिक रूप से नमाज अता कर रहे थे। इस पूरे मामले के चलते मॉल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि जब इस मामले में मॉल प्रबंधन ने दखल दिया, तब मॉल प्रबंधन से तीखी बहस के बाद मामला काफी गरमा गया। पुलिस प्रशासन को इस पूरे मामले की भनक तक नहीं लगी।
#भोपाल: डीबी मॉल में #नमाज पढ़ने को लेकर #हिंदू संगठन ने जताया एतराज, नारे लगाए और गाए भजन। देखें #वीडियो#Namaz #MPNews #PeoplesUpdate @BajrangDalOrg pic.twitter.com/5oGEJ2coOm
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 27, 2022