
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव में तमाम दल अपने दमखम से जुटे हैं। इसी के चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देंगे। वे सुबह सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। वे शाम 4 बजे मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे। ये रूट करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा है। इससे पहले 31 मार्च को प्रधानमंत्री की जनसभा मेरठ में हो चुकी है।
डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे। ये रूट करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा है, जिसे पीएम करीब एक घंटे में तय करेंगे। इस रूट पर शहर के तमाम बड़े उद्योगपतियों के शोरूम हैं और तमाम कॉलोनियां हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, प्रमुख रूप से व्यापारी-उद्यमी वर्ग को साधने की कोशिश की जाएगी। प्रधानमंत्री सहारनपुर में जनसभा करने के बाद हेलिकॉप्टर से गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से रोड शो आरंभ स्थल तक पहुंचेंगे।
आज भाजपा का स्थापना दिवस भी है, इसलिए भी ये रोड शो काफी महत्वपूर्ण है। इस रोड शो में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया भी मौजूद रहेंगे।
रोड शो में क्या-क्या नहीं ले जा सकेंगे?
- कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार चाभी, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, डिजिटल डायरी, टिफिन बॉक्स, थर्मस, पानी की बोतल, लंच बॉक्स, छड़ी, बैग, परफ्यूम, खाद्य-पेय पदार्थ, कैंची, तार या किसी भी तरह का हथियार ले जाने पर पाबंदी।
- फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर, छायाचित्र, फूल-माला, पंखुड़ियां, गुलदस्ते, स्मृति चिह्न लेकर रोड शो में पहुंचने पर पाबंदी।
- किसी भी व्यक्ति के पास एक मोबाइल से अधिक फोन की अनुमति नहीं।
- सिगरेट, माचिस, लाइटर, आतिशबाजी पर पाबंदी।
- रोड शो के बाईं तरफ की सड़क पूरी तरह वीवीआईपी काफिले के लिए आरक्षित रहेगी।
- सड़क के दाईं तरफ बनी दीर्घा में ही नागरिकों के खड़े होने की व्यवस्था है।
- रोड शो के दौरान किसी भी व्यक्ति को वीवीआईपी के समानान्तर चलने या दौड़ने की अनुमति नहीं होगी।
- ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून सहित अन्य उड़ाने वाली वस्तुओं पर पाबंदी लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें- बर्थ सर्टिफिकेट के लिए मां और पिता को बताना होगा अपना धर्म
One Comment