ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में PM मोदी का रोड शो आज : भूलकर भी ना रखें इन चीजों को अपने साथ, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम दल चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिन के भीतर 5वीं बार आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी राजधानी भोपाल में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगे, जो मालवीय नगर स्थित एयरटेल तिराहे से मेजर नानके पेट्रोल पंप तक करीब एक किलोमीटर दूरी का होगा। वहीं रोड-शो में शामिल होने वाले लोगों के लिए एडवायजरी जारी की गई है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • रोड शो में शामिल होने वाले व्यक्तियों से अनुरोध है कृप्या कार्यक्रम प्रारंभ होने से 2 घंटे पूर्व शाम 5 बजे तक अपने निर्धारित सेक्टर में स्थान ग्रहण कर लें।
  • रोड शो वाले क्षेत्र को नो फलाईंग जोन घोषित किया गया है अतः उक्त क्षेत्र में ड्रोन कैमरा इत्यादि उड़ाना प्रतिबंधित हैं।
  • रोड शो में अपने साथ पानी की बोतल तथा पाउच इत्यादि साथ न लाएं।
  • रोड शो में बैग, थैला जैसी वस्तु अपने साथ न लाएं।
  • रोड शो में मोबाईल भी साथ मे न लायें तो बेहतर रहेगा।
  • माचिस, लाईटर इत्यादि ज्वलनशील वस्तु लाना प्रतिबंधित है।
  • पार्टी के झण्डे के साथ डंडा व रॉड इत्यादि लाना प्रतिबंधित है।
  • कृप्या छोटे बच्चों को अपने साथ नही लाएं।
  • निर्धारित मार्गों से आकर पूर्व से तय किये गए स्थानों पर ही वाहनों की पार्किंग की जाए।
  • मीडिया बंधु कृप्या अपना पहचान पत्र तथा संस्थान का परिचय पत्र अवश्य रखें तथा निर्धारित मंच पर ही पहुंचे।
  • कृप्या अपने साथ आपत्तिजनक सामग्री, मसाले अन्य पदार्थ नहीं लाएं।
  • जिन व्यक्तियों को आवष्यक कार्य से शहर के किसी स्थान, अस्पताल या अन्य संस्थान जाना हो तो कृप्या पूर्व निर्धारित डायवर्ट किये गये मार्गां का उपयोग करें। आवश्यक्ता पड़ने पर यातायात पुलिस से भी पूछ कर उन रास्तों का उपयोग करें।

इस प्रकार रहेगा रोड शो

पीएम मोदी शाम 7 बजे पुराना विमानतल से रवाना होकर नरसिंहगढ़ तिराहा लालघाटी, VIP रोड, रेतघाट चौराहा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा केएन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क होकर मालवीय नगर तिराहा पहुंचेंगे, जहां से प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा।

पुलिस-प्रशासन ने रविवार से ही मिंटो हाल चौराहे से सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार देर शाम रोड-शो के मार्ग का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। रोड शो राजभवन के पास एयरटेल तिराहे से रोशनपुरा होते हुए अपेक्स बैंक नानके पेट्रोल पंप तक रहेगा। रोड शो समापन पश्चात पीएम मोदी का कारकेड अटल पथ चौराहा, प्लेटिनम प्लाजा से दाहिने मुड़कर जवाहर चौक, डिपो चौराहा, स्काउट गाइड तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर VIP रोड लालघाटी से पुराना विमानतल पहुंचेंगे।

पीएम के आगमन व प्रस्थान के दौरान डायवर्सन

यात्री बसों के लिए आवागमन परिवर्तित मार्ग-(समय प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे/प्रस्थान समय तक)।

  • इंदौर, देवास की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगी।
  • राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली बसें मुबारकपुर चौराहा, खजूरी सड़क, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगी।
  • ISBT बस स्टैंड की ओर आने वाली बसें पटेल नगर चौराहा, प्रभात चौराहा, आईएसबीटी चौराहा से बस स्टैंड तक आ सकेंगे।

रोड शो में शामिल होने वाले वाहनों की पार्किंग

  • लाल परेड ग्राउण्ड पार्किंग – करोंद, हमीदिया रोड, बस स्टैंड की ओर से अल्पना तिराहा, लिली टॉकीज चौराहा, पुलिस मुख्यालय के सामने से आकर लाल परेड ग्राउण्ड में बस, चार पहिया, दो पहिया खड़े हो सकेंगे। पैदल जाने के लिए विंध्य कोठी गेट, एमएल विश्राम गृह होकर एयरटेल, मालवीय नगर चौराहा जा सकेंगे।
  • एमएलए रेस्ट हाउस पार्किंग – होशंगाबाद रोड़, हबीबगंज की ओर से आने वाले वाहन लिंक रोड नं. 01 से होकर अंकुर स्कूल तिराहा तक आएंगे, जहां से दाहिने मुड़कर पत्रकार भवन तिराहा आकर सवारी को ड्राप करेंगे, बाद में वाहन को एमएलए रेस्ट हाउस पार्किंग स्थल पर खड़े करेंगे।
  • बिरला मंदिर से वल्वभ भवन के मध्य पार्किंग – गोविंदपुरा, रायसेन रोड़, पिपलानी, अवधपुरी की ओर से आने वाले वाहन आईएसबीटी चौराहा, ज्योति टॉकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, 1250 चौराहा ठंडी सड़क होकर वल्वभ भवन से बिरला मंदिर के सामने के रोड़ पर वाहन खड़ी कर लोग कार्यक्रम स्थल तक पैदल जा सकेंगे।
  • टीटी नगर स्टेडियम के सामने – (स्मार्ट रोड़, राम मंदिर से लेकर मॉडल स्कूल तक पार्किंग स्थल (VVIP मार्ग अटल पथ को छोड़कर) – कोलार रोड़, नेहरु नगर, सीहोर की ओर, भदभदा, मेनिट, माता मंदिर चौराहा होकर पार्किंग स्थल में वाहन खड़ी कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे।

नोट – उक्त मार्ग पर वाहन शाम 06.00 बजे तक आ सकेंगे।

रविन्द्र भवन पार्किंग –आयोजन में सम्मलित होने वाले कार्यकर्ता, पदाधिकारी अपने चार पहिया वाहन, बाणगंगा चौराहा से जन संपर्क कार्यालय से होकर अंदर पार्किंग स्थल पर खड़े कर सकेंगे।

एमव्हीएम ग्राउण्ड पार्किंग स्थल- माननीय मंत्री, माननीय विधायक एवं संगठन के प्रभारी जनों के वाहन उक्त ग्राउण्ड में खड़े हो सकेंगे।
सीपी कार्यालय पार्किंग स्थल – सभी शासकीय वाहन उक्त स्थान पर खड़े कर सकेंगे।

असुविधा होने पर पुलिस से करें संपर्क

आम जनता से अनुरोध हैं कि परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। यातायात में असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

20 दिनों में पांचवीं बार आ रहे मप्र

राजधानी में रोड शो के अलावा पीएम सागर और हरदा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ज्ञात हो कि पीएम 8 माह में दूसरी बार सागर आएंगे। 20 दिन में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार मप्र आ रहे हैं। वे इससे पहले 7, 9, 14 और 19 अप्रैल को मप्र में सभाएं और रोड शो कर चुके हैं।

ये हैं पीएम के कार्यक्रम

  • दोपहर 2:55 बजे – सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर प्रांगण में जनसभा।
  • शाम 5:15 बजे – हरदा जिले के अबगांव खुर्द में जनसभा।
  • शाम 7:00 बजे से – भोपाल में रोड शो करेंगे।

इनके बीच मुकाबला

क्षेत्र            बीजेपी             कांग्रेस

भोपाल    आलोक शर्मा      अरुण श्रीवास्तव
सागर      लता वानखेड़े      राजा बुंदेला
बैतूल       दुर्गादास उइके    रामू टेकाम

ये भी पढ़ें- भोपाल में आलोक के लिए पीएम मोदी करेंगे एक किमी का रोड शो

ये भी पढ़ें- Traffic Advisory : राजधानी में कल इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, PM मोदी के रोड शो के चलते बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

संबंधित खबरें...

Back to top button