रोम में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो पहुंच गए हैं। ग्लासगो में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘मोदी है भारत का गहना’ गाना भी गाया और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाएं।
Landed in Glasgow. Will be joining the @COP26 Summit, where I look forward to working with other world leaders on mitigating climate change and articulating India’s efforts in this regard. pic.twitter.com/G4nVWknFg1
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2021
पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत
जब पीएम मोदी वहां पहुंचे तब सभी लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए थे। लोग तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत कर रहे थे। कुछ लोग जय-जयकार कर रहे थे, कुछ ताली बजा रहे थे, कुछ गीत गा रहे थे और कुछ नमस्ते कर रहे थे। यह देखकर पीएम मोदी ने भी उनकी ओर हाथ हिलाया। इसी बीच कुछ लोग गाने लगे- ‘इस देश का यारों क्या कहना, मोदी है भारत का गहना।’
#WATCH | Glasgow, UK | Indian community sings 'Modi Hai Bharat Ka Gehna' during interaction with Prime Minister Narendra Modi after his arrival at the hotel. pic.twitter.com/Hq2y7bSWEd
— ANI (@ANI) October 31, 2021
ये भी पढ़े: सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए हर पल समर्पित किया: पीएम मोदी
भारत की जलवायु पर बताएंगे योजना
इटली में 26वें शिखर सम्मेलन (सीओपी-26) में वैश्विक नेताओं के सम्मेलन में पीएम मोदी समेत 120 विभिन्न सरकारों के प्रमुख और राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे। मंगलवार तक की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी सीओपी-26 सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सोमवार को दोपहर बाद के एक सत्र में भारत की जलवायु कार्रवाई योजना के बारे में राष्ट्रीय बयान जारी किया जाएगा।