
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वे पहले धार जाएंगे, वहां से भोपाल आएंगे। यहां से प्रधानमंत्री देशभर के 10 लाख बूथों पर रैली के लिए चयनित ढाई हजार लोगों को डिजिटली संबोधित करेंगे। भोपाल में पीएम जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को जानकारी दी है। बता दें, केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक विशेष महा जनसंपर्क अभियान चला रही है।
हर बूथ पर होगा सीधा प्रसारण
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- मध्य प्रदेश और यहां की जनता के लिए सौभाग्य का विषय है कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री 27 तारीख को भोपाल पधार रहे हैं। ये हम सब लोगों का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान देशभर के 10 लाख बूथों पर रैली के लिए चयनित ढाई हजार लोगों को डिजिटल संबोधित करेंगे। इसका सीधा प्रसारण प्रत्येक बूथ पर होगा।
प्रदेश में 64 हजार 100 बूथ हैं : वीडी शर्मा
मध्य प्रदेश में 64 हजार 100 बूथ हैं, जहां पर हर कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष से बूथ समिति और लेकर पन्ना प्रमुख से लेकर पन्ना समिति, जो हमारा बूथ का नेटवर्क है, उन सबको संबोधित करेंगे। हमने डिजिटल बूथ बनाने का अभियान लिया था। इस नाते हमने ऐतिहासिक काम किया। 38 लाख कार्यकर्ता मध्य प्रदेश के डिजिटली एनरोल्ड हैं, जो उस रैली में शामिल होंगे।
#भोपाल : प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी 27 जून को भोपाल आ रहे हैं। #भाजपा के 10 लाख बूथों पर #डिजिटल_रैली के लिए चयनित ढाई हजार लोगों को करेंगे संबोधित : #वीडी_शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष@narendramodi @PMOIndia @CMMadhyaPradesh @vdsharmabjp @BJP4MP @BJP4India #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/F6FqRClzPB
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 14, 2023
धार से भोपाल आएंगे पीएम मोदी
वीडी शर्मा ने कहा- पीएम मोदी भोपाल से देशभर के 10 लाख बूथ और करोड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। लेकिन, इससे पहले वे धार पहुंचेंगे। यहां वे ‘सिकल सेल एनीमिया के जागरूकता कार्यक्रम’ में शामिल होंगे। इसके बाद धार से भोपाल आएंगे। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
हमने राजधानी में प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए भी अनुमति मांगी है। जिसमें मध्य प्रदेश के गरीबों के जीवन बदलने की योजनाओं के हितग्राही, जो अलग-अलग योजनाओं से लाभांवित है। प्रधानमंत्री का धन्यवाद देने को आतुर हैं और बीजेपी के सभी कार्यकर्ता धन्यवाद कर सकें।
जबलपुर-भोपाल-इंदौर के बीच चलेगी दूसरी वंदे भारत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री भोपाल आकर प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। पीएम जबलपुर से इंदौर के बीच शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन जबलपुर से वाया भोपाल और इंदौर के बीच चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से तीन बडे़ शहर इस हाईस्पीड ट्रेन के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Shivraj Cabinet Meeting : MP में तबादलों से प्रतिबंध हटा, जिलों के भीतर 15 से 30 जून तक हो सकेंगे ट्रांसफर