
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 114वें एपिसोड में मध्य प्रदेश के छतरपुर और डिंडौरी जिलों में जल संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को ‘मन की बात’ को 10 साल पूरे हो रहे हैं, जो एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस दौरान पीएम ने डिंडौरी के रायपुरा गांव में बड़े तालाब के निर्माण से भू-जल स्तर बढ़ने और छतरपुर के खौंप गांव में बड़े तालाब को महिलाओं के प्रयासों से पुनर्जीवित करने का जिक्र किया।
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मन की बात कार्यक्रम का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। देखें वीडियो
महिलाओं के प्रयास ने बदली गांव की सूरत
पीएम मोदी ने बताया कि ये प्रयास केवल जल संकट से निपटने में मददगार ही नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं की भूमिका को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि कहीं नारी शक्ति जल शक्ति को बढ़ाती है, वहीं जल शक्ति नारी शक्ति को सशक्त बनाती है। मप्र के दो बडे़ प्रेरणादायी प्रयासों की मुझे जानकारी मिली।
पीएम ने कहा- कहीं नारी शक्ति जल शक्ति को बढ़ाती है, तो कहीं जलशक्ति नारी शक्ति को मजबूत करती है। मप्र के दो बडे़ प्रेरणादायी प्रयासों की मुझे जानकारी मिली। डिंडौरी के रायपुरा गांव में बडे़ तालाब के निर्माण से भू-जल स्तर काफी बढ़ गया। इसका फायदा गांव की महिलाओं को मिला।
बंजर जमीन पर किया फूड फॉरेस्ट तैयार
पीएम मोदी ने कहा- छतरपुर में भी महिलाओं का प्रयास सराहनीय है। छतरपुर के खौंप गांव में महिलाओं ने सूखते तालाब को पुनर्जीवित किया। ‘हरी बगिया’ स्वसहायता समूह की महिलाओं ने तालाब से गाद निकालकर बंजर जमीन पर फूड फॉरेस्ट तैयार किया, जिससे न केवल तालाब में पानी भर गया, बल्कि फसलों की उपज भी बढ़ी। देश के कोने-कोने में जल संरक्षण के लिए हो रहे ऐसे प्रयास जल संकट से निपटने में मददगार साबित होने वाले हैं।
रायपुरा गांव में खुला फिश पार्लर
पीएम मोदी ने कहा कि हाल की बारिश ने हमें जल संरक्षण की आवश्यकता का एहसास दिलाया है। उन्होंने डिंडौरी के रायपुरा गांव का उदाहरण दिया, जहां एक बड़े तालाब के निर्माण से भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है। इससे स्थानीय महिलाओं को फिश पार्लर खोलने का अवसर मिला, जिससे उनकी आय बढ़ी। डिंडौरी के रायपुरा गांव में बडे़ तालाब के निर्माण से भू-जल स्तर काफी बढ़ गया। इसका फायदा गांव की महिलाओं को मिला।
12 महिलाएं जलाशय में करती हैं मछली उत्पादन
बता दें कि आजीविका मिशन से महिलाओं को मदद कर जिला मुख्यालय के कलेक्टर कार्यालय भवन के पास ही दीदी स्मार्ट फिश पार्लर खुलवाया गया। समूह से जुड़ी 12 महिलाएं जलाशय में मछली उत्पादन करने के साथ फिश पार्लर में मछली की बिक्री भी करती है। प्रतिदिन तीन से चार क्विंटल मछली का उत्पादन कर फिश पार्लर में बेचा जाता है।
3 अक्टूबर ‘मन की बात’ के 10 साल पूरे होंगे, कितना पवित्र संयोग है….
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ये एपिसोड मुझे भावुक करने वाला है। मुझे बहुत सी पुरानी यादों से घेर रहा है। कारण ये है कि ‘मन की बात’ की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 10 साल पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे। तब नवरात्रि का पहला दिन होगा।” पीएम ने कहा, ‘‘मन की बात की इस लंबी यात्रा के कई ऐसे पड़ाव हैं, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता। ‘मन की बात’ के करोड़ों श्रोता हमारी इस यात्रा के ऐसे साथी हैं, जिनका मुझे निरंतर सहयोग मिलता रहा। देश के कोने- कोने से उन्होनें जानकारियां उपलब्ध कराई। ‘मन की बात’ के श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं।