ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : PM मोदी ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन, श्रीनगर-लेह को जोड़ने वाली Z-Morh टनल से ऑल वेदर मिलेगी कनेक्टिविटी

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ (Z-Morh) टनल का उद्घाटन किया, जिससे पर्यटकों के लिए इस पर्यटक स्थल पर पहुंचना पूरे साल संभव होगा। बर्फबारी की वजह से यह हाइवे 6 महीने बंद रहता है। जेड-मोड़ टनल के निर्माण पर 2,716.90 करोड़ रुपए की लागत आई है।

टनल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री इसके अंदर गए और परियोजना अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने उन निर्माण श्रमिकों से भी मुलाकात की, जिन्होंने सुरंग का निर्माण पूरा करने के लिए कठिन परिस्थितियों में काम किया। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। टनल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया।

देखें वीडियो…

हमारी सरकार दिन रात काम कर रही : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है। हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है। ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से पीछे न छुटे। इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से दिनरात काम कर रही है। बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले। आने वाले समय में 3 करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं।”

आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश की उन्नति के लिए, जम्मू-कश्मीर के उन्नति के लिए जिन श्रमिकों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया। हमारे 7 श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई लेकिन हम अपने संकल्प से डिगे नहीं…मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौतियों को पार करते हुए इस कार्य को पूरा किया है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज का दिन बहुत ही खास है। आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है। आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो रहा है। करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है। ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कईं त्योहारों का है। मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं।”

टनल का काम हमारी सरकार में पूरा हुआ : मोदी

टनल के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हुआ था। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है।” इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में पर्यटन को भी नए पंख लगने वाले हैं।

देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना होगा : गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “विकसित भारत बनाने के लिए हमें हमारे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना होगा। पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार ये चार चीजें जब तक विकसित नहीं होंगी तब तक उद्योग, पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा नहीं मिल सकता। इसलिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के साथ जम्मू-कश्मीर को भी सुखी, समृद्ध बने, संपन्न और विकसित बनाने का संकल्प लेकर यह संरचनात्मक विकास की जिम्मेदारी हमें सौंपी है। जहां मार्ग अच्छे होते हैं वहां वो देश सुखी, समृद्ध और संपन्न बनता है। प्रधानमंत्री ने जो मिशन रखा है कि जम्मू कश्मीर को सुखी, संपन्न और समृद्ध बनाने के लिए यहां उद्योग और व्यवसाय आने चाहिए। इसी भाव से इस इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का प्रयास हम कर रहे हैं।”

विंटर टूरिज्म के लिए टनल एक गेम चेंजर : उपराज्यपाल

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं मानता हूं कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नए अध्याय का आरंभ है। इस टनल के खुलने से ना सिर्फ सोनमर्ग में टूरिज्म सेक्टर की किस्मत खुलेगी, बल्कि 12 महीने यातायात चालू होने से इस इलाके की सामाजिक और आर्थिक दशा भी बदलेगी…विंटर टूरिज्म के लिए यह टनल एक गेम चेंजर साबित होने वाली है।”

इस टनल बहुत समय से इंतजार था : सीएम अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “इस टनल का यहां के लोगों को बहुत समय से इंतजार था। इस टनल की वजह से अब लोगों को सर्दियों में सोनमर्ग छोड़कर निचले इलाकों में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साल के 12 महीने यहां पर्यटन होगा। एक विंटर टूरिज्म की डेस्टिनेशन के तौर पर हम सोनमर्ग को विकसित कर पाएंगे।”

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “आपने (प्रधानमंत्री मोदी ) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान 3 बहुत महत्वपूर्ण बातें कहीं। आपने कहा कि आप दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित होता है… उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए।”

1 घंटे की दूरी 15 मिनट में होगी पूरी

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह करीब पौने 11 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरे और टनल के उद्घाटन के लिए सोनमर्ग के लिए रवाना हो गए। दरअसल, श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच पहले 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था। इस टनल के कारण अब यह दूरी 15 मिनट में पूरी हो सकेगी। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी। दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को क्रॉस करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी।

विधानसभा चुनाव के बाद पीएम की पहली यात्रा

पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जम्मू-कश्मीर की यह उनकी पहली यात्रा है। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाई गई 6.5 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सुरंग में आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकासी मार्ग भी है। यह सुरंग दो दिशाओं के यातायात के लिए होगी। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से अलग लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी।

इस परियोजना की आधारशिला अक्टूबर 2012 में तत्कालीन परिवहन मंत्री सीपी जोशी ने अपने तत्कालीन कैबिनेट सहयोगी फारूक अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में रखी थी। इस परियोजना के लिए 2019 में फिर से संविदा आमंत्रित की गई और जनवरी 2020 में सबसे कम बोली लगाने वाली ‘एपीसीओ इंफ्राटेक’ को इस परियोजना का काम सौंपा गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button