राष्ट्रीय

PM मोदी ने वाराणसी में BJP कार्यकर्ताओं से किया संवाद, जानिए क्या कहा

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने वाराणसी में विकासकार्यों का फीडबैक लिया और वहीं कार्यकर्ताओं को 2022 में जीत का गुरुमंत्र भी दिया।

संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी की समस्याओं को लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

स्वयं सहायता समूहों को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी ने वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान एक कार्यकर्ता सीमा कुमारी को अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने और उन्हें डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित करने को कहा है।

‘मुफ्त राशन योजना का लाभ मिला’

पीएम मोदी ने वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार पटेल से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे अपने क्षेत्र में 10-15 दिनों में टोली बनाकर गरीबों का हालचाल लेने जाते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि लोगों को मुफ्त राशन व अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button