भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्वच्छता दिवस के अवसर पर ग्वालियर में बायो-सीएनजी संयंत्र वाली ‘लाल टिपारा गौशाला’ का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में 685 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं को आरंभ किया।
यह कार्यक्रम देशभर में संपीड़ित बायो-गैस (सीबीजी) के कई संयंत्रों के लिए नींव रखने के समारोह का हिस्सा था, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से शामिल हुए।
100 टन गोबर से बनेगी 3 टन CNG
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर एक सतत और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा परिदृश्य को बढ़ावा देना है। स्वच्छता दिवस हर साल गांधी जयंती (2अक्टूबर) के अवसर पर मनाया जाता है। एक अधिकारी ने कहा कि ग्वालियर में बायो-सीएनजी (Bio CNG) संयंत्र वाली ‘गौशाला’ 100 टन गाय के गोबर का उपयोग करके प्रतिदिन 3 टन प्राकृतिक गैस का उत्पादन कर सकती है। यह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के सहयोग से स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि यह भारत की पहली आधुनिक और आत्मनिर्भर गौशाला है। अधिकारी ने कहा कि यह संयंत्र 20 टन उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद का भी उत्पादन करेगा। आईओसी संयंत्र के संचालन और रखरखाव में सहायता करेगा।
परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
अधिकारी ने बताया कि गौशाला का निर्माण आईओसी के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कोष से 32 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है तथा इसके विस्तार के लिए एक हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि आरक्षित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘अमृत योजना’ के तहत मध्य प्रदेश में 685 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया। इनमें सागर नगरीय निकाय की 299.20 करोड़ रुपए की सीवरेज योजना, सिवनी-मालवा नगरीय निकाय की 61.17 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजना और छिंदवाड़ा नगरीय निकाय की 75.34 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजना शामिल है।
भोपाल के 125 CNG वाहनों को रवाना
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में सीवरेज और जलापूर्ति परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से भूमिपूजन भी किया। साथ ही, डोर-टू-डोर जाकर कूड़ा उठाने हेतु नगर निगम भोपाल के 125 CNG वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज मिलीं सौंगातें राज्य के समग्र विकास के लिये स्वच्छता एवं शहरी विकास को पहले की तुलना में और गति प्रदान करेंगी।
सफाई मित्रों को दी धनराशि
नगर निगम शासकीय सेवा में कर्तव्य पालन के दौरान दिवंगत 26 कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रमाण पत्र और ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में उत्कृष्ट रेटिंग प्राप्त करने वाले नगर निगम उज्जैन के 2,115 सफाई मित्रों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 62,45000 की धनराशि अंतरित की गई।