राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आगाज, भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में शामिल हुए PM मोदी; बिलासपुर में AIIMS का किया उद्घाटन

सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव का बुधवार (5 अक्टूबर) से आगाज हो गया है। पहली बार देश के प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव में शामिल हुए। पीएम मोदी ने अटल सदन के प्रांगण से रथयात्रा देखी और रघुनाथजी के दर्शन कर देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया। इससे पहले पीएम मोदी ने बिलासपुर में AIIMS और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया।

कुल्लू की शॉल-टोपी पहनाकर स्वागत किया

कुल्लू पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू की शॉल और टोपी पहनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

PM मोदी ने बजाया चुनावी रणसिंघा

पीएम मोदी ने बिलासपुर के लुहणू मैदान में विजयादशमी पर रणसिंघा फूंककर विजय का शंखनाद किया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत “तुंहा सारेयां नू मेरी राम राम’ कहकर की तो पंडाल में बैठे लोगों ने मोदी-मोदी के नारे शुरू कर दिए। यहां पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले सिर्फ भूमिपूजन होता था। फिर वह भूल जाते थे। अब काम होता है। हमारी सरकार काम लटकाने में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास रखती है।

‘हिमाचल वीरों के लिए जाना जाता है’

पीएम मोदी ने कहा कि जो हिमाचल पूरे देश में राष्ट्र रक्षा के वीरों के लिए जाना जाता है, मैंने यहां की रोटी खाई है, मुझे इसका कर्ज भी चुकाना है। वही हिमाचल अब इस एम्स के बाद जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। पीएम ने कहा कि बल्क ड्रग्स पार्क्स के लिए देश के जिन 3 राज्यों का चयन हुआ है, उनमें से एक हिमाचल है। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से भी एक हिमाचल है।

ये भी पढ़ें- फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी की तारीफ की, UNGA में कही ये बात; अमेरिका ने बताया ऐतिहासिक

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं। ये पक्ष है मेडिकल टूरिज्म का। यहां की आबो-हवा, यहां का वातावरण, यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं।

बिलासपुर को करोड़ों के विकास परियोजनाओं की सौगात

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के बिलासपुर में 1470 करोड़ की लागत से बने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया। इसके बाद PM ने AIIMS का मुआयना किया।
  • PM मोदी ने 2180 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लुहणू मैदान से ही वर्चुअली बंदला में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किया।
  • बद्दी मेडिकल डिवाइस पार्क और भारतमाला परियोजना के तहत पिंजौर से नालागढ़ के बीच बनने वाले 31 किलोमीटर लंबे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का भी शिलान्यास किया।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button