राष्ट्रीय

PM मोदी का हिमाचल दौरा: वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, ऊना और चंबा में करेंगे जनसभाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल दौरे पर हैं। यहां उन्होंने देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन अंब-अंदौरा से नई दिल्ली के लिए चलेगी। इसके अलावा चुनावी मौसम में PM मोदी हिमाचल की जनता को कई सौगातें देंगे।

10 दिनों में दूसरा दौरा

10 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा हिमाचल दौरा है। बता दें कि, इस पहाड़ी राज्य में आगामी दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना में करीब 7981 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

ऊना को प्रधानमंत्री देंगे ये गिफ्ट

प्रधानमंत्री ने चौथी वंदे भारत ट्रेन देश को सौंप दी है। ये ट्रेन हिमाचल के अंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलेगी। यह महज 52 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। दावा है कि इस ट्रेन के शुरू होने के बाद हिमाचल के पर्यटन में जबरदस्त इजाफा होगा और यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिलेंगी।

पीएम मोदी ऊना के हरोली में 1,923 करोड़ की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे। दावा किया गया है कि जब ये पार्क बनकर तैयार हो जाएगा तो फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्री में करीब 10,000 करोड़ रुपए निवेश के रूप में आएंगे।

प्रधानमंत्री भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) ऊना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसकी आधारशिला 2017 में प्रधानमंत्री ने रखी थी। आज वे देश को ये IIIT ऊना समर्पित कर दिया जाएगा। IIIT में फिलहाल 530 छात्र पढ़ाई करते हैं।

चंबा में ये उपहार देंगे पीएम

प्रधानमंत्री दो पनबिजली परियोजनाओं- 48 मेगावाट की छंजू-III पनबिजली परियोजना और 30 मेगावाट की देवथल छंजू पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।

प्रधानमंत्री राज्य में लगभग 3,125 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-III का भी शुभारंभ करेंगे। राज्य के 15 सीमावर्ती और दूर-दराज के ब्लॉकों में 440 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए केंद्र सरकार ने 420 करोड़ रुपए से अधिक स्वीकृत किए हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button