
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम 8 दिन में दूसरी बार और 7 महीने में 8वीं बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं। पीएम ग्वालियर से देश की विभिन्न जगहों पर 19 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।
पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- दोपहर 3 बजे : ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे।
- दोपहर 3.30 बजे : हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। कई परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
- शाम 5.25 बजे : PM नरेंद्र मोदी ग्वालियर से दिल्ली रवाना होंगे।
पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात
- आईआईटी इंदौर की एकेडमिक बिल्डिंग का पीएम मोदी वर्चुअली लोकार्पण करने के साथ ही परिसर में ही प्रस्तावित हॉस्टल और अन्य बिल्डिंग्स के निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन करेंगे। पीएम मोदी इंदौर में ही प्रस्तावित मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क और उज्जैन की इंट्रीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का भूमिपूजन भी करेंगे।
- 1880 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले पांच रोड प्रोजेक्ट का भी भूमिपूजन करेंगे।
- देश को मध्य प्रदेश से गुजर रहे 244.50 किलोमीटर लंबे दिल्ली-बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे भी समर्पित करेंगे।
- श्योपुर के 720 गांवों को पेयजल मुहैया कराने के लिए 1530 करोड़ के तीन जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे।
- ग्वालियर समेत देश के अलग-अलग शहरों में प्रस्तावित 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे।
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने 2 लाख आवास और शहरी योजना के तहत स्वीकृत 1355 घरों का लोकार्पण करेंगे।
- कार्यक्रम स्थल से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने 2 लाख आवासों में 2 लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराएंगे।
- ग्वालियर में ट्रिपल आईटीएम के सामने 14 हेक्टेयर में 170 करोड़ के अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र (दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर) का लोकार्पण करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा देश में पांच दिव्यांग स्पोर्ट्स सेंटर बनाए जा रहे हैं।
2023 में अब तक 6 बार मप्र आ चुकें हैं पीएम
- 1 जुलाई 2023, शहडोल- सिकल सेल अनीमिया मिशन की शुरुआत की। ट्राइबल समाज के लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरित किये. सेल्फ हेल्प ग्रुप और पेसा समुदाय के लोगों से संवाद किया।
- 27 जून 2023, भोपाल- दो नई वन्दे भारत ट्रेनों का शुभारंभ।
- 24 अप्रैल 2023, रीवा- ई-ग्राम स्वराज जेम पोर्टल का शुभारंभ किया। 35 लाख स्वामित्व कार्ड दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख लोगों को उनके घर की चाबी सौपी और गृहप्रवेश हुआ।
- 1 अप्रैल 2023, भोपाल- भोपाल-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस।
- 9 जनवरी, इंदौर- पोस्टल स्टैम्प जारी किया. प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में सम्मलित हुए।
- 14 सितंबर 2023, बीना- पीएम छठी बार मध्य प्रदेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
- 25 सितंबर 2023- पीएम सातवीं बार मध्य प्रदेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भोपाल के जंबूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया। प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश में 6 महीने में यह 7वां दौरा था।