राष्ट्रीय

PM मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, 17,500 करोड़ की 23 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17,500 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि जिन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हुआ है। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये उत्तराखंड का दशक है और मैं जानता हूं कि उत्तराखंड की शक्ति क्या है।

इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे : PM

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ रहा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, चार धाम महापरियोजना, नए बन रहे रेल रूट्स, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर के ओवर ऑल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हम करीब 2 हजार करोड़ रुपए की योजना लेकर आ रहे हैं। अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट सभी जगह पर अभूतपूर्व सुधार होगा।

देश को ऊंचाई पर ले जाने में जुटी सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ तेज गति से देश को नई ऊंचाई पर ले जाने में जुटी है। आज उधम सिंह नगर जिले में एम्स ऋषिकेश के सेटेलाइट केंद्र और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है।

17 परियोजनाओं का शिलान्यास

  • 5,747 करोड़ की 300 मेगावाट की यूजेवीएनएल की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्यास।
  • 4,002 करोड़ की लागत से 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोरलेन परियोजना का शिलान्यास।
  • 1,250 करोड़ की उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में तैयार जल जीवन मिशन के तहत तैयार 73 वाटर सप्लाई स्कीम का शिलान्यास।
  • 627 करोड़ की PMGSY की स्टेज दो के 133 मार्ग का शिलान्यास।
  • उधम सिंह नगर जिले में 455 करोड़ से तैयार होने वाले एम्स का सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास।
  • पिथौरागढ़ के 455 करोड़ से तैयार होने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास।
  • 450 करोड़ से तैयार होने वाले PMGSY 151 मिसिंग पुल का शिलान्यास।
  • 205 करोड़ से 24 घंटे 7 दिन पेयजल आपूर्तिक योजना का शिलान्यास।
  • 199 करोड़ की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नौ सीवरेज ट्रीटटमेंट प्लांट का शिलान्यास।
  • 171 करोड़ से तैयार होने वाले पीएम आवास शहरी योजना के तहत 1256 यूनिट का शिलान्यास।
  • 177 करोड़ की एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्टिविटी योजना का शिलान्यास।
  • 78 करोड़ की नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढीकरण योजना का शिलान्यास।
  • 66 करोड़ से सितारगंज में तैयार होने वाले प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास।
  • 58 करोड़ से तैयार होने वाले हल्द्वानी से मदकोटा सड़क का शिलान्यास।
  • 54 करोड़ से तैयार होने वाली किच्छा से पंतनगर रोड का शिलान्यास।
  • 53 करोड़ से तैयार होने वाली खटीमा बाइपास का शिलान्यास।
  • काशीपुर सिडकुल में 35 करोड़ से तैयार होने वाले अरोमा पार्क का शिलान्यास।

6 परियोजनाओं का उद्घाटन

  • 2,536 करोड़ की 99 किमी कुमाऊं-गढ़वाल कनेक्टिविटी नगीना से काशीपुर का उद्घाटन।
  • 284 करोड़ के 32 किमी टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड का उद्घाटन।
  • 267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ पर बेलखेत से चंपावत तक ऑलवेदर रोड का उद्घाटन।
  • 233 करोड़ की तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड परियोजना का उद्घाटन।
  • 50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन।
  • 50 करोड़ की नमामि गंगे प्रोग्राम के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button